Get App

UP Tech Next Summit: मैन्युफैक्चरिंग में यूपी ताइवान को पछाड़ना चाहता है: राज्य के IT मंत्री सुनील कुमार शर्मा

यूपी को बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में शर्मा ने कहा, “अभी हम ताइवान से पीछे हैं, लेकिन आगे चलकर हमें उनसे आगे होना चाहिए।" इससे पता चलता है कि यूपी वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन में ऊंची जगह हासिल करने का लक्ष्य रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:57 PM
UP Tech Next Summit: मैन्युफैक्चरिंग में यूपी ताइवान को पछाड़ना चाहता है: राज्य के IT मंत्री सुनील कुमार शर्मा
UP Tech Next Summit: मैन्युफैक्चरिंग में यूपी ताइवान को पछाड़ना चाहता है: राज्य के IT मंत्री सुनील कुमार शर्मा

उत्तर प्रदेश भारत की सेमीकंडक्टर पहल के केंद्र में आने की तैयारी कर रहा है। राज्य के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने 2 दिसंबर को बताया कि HCL–फॉक्सकॉन की संयुक्त परियोजना 2027-28 तक काम शुरू कर देगी। लखनऊ में UP Tech Next Electronics and Semiconductor Summit के दौरान शर्मा ने कहा कि यूपी सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित कर चुकी है और इसका 60% पूंजीगत सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा, “हम उन्हें बिजली और 24 घंटे पानी की सुविधा देंगे।”

शर्मा ने बताया कि 2002 से 2017 के बीच निवेशक यूपी में आना नहीं चाहते थे क्योंकि कानून-व्यवस्था ठीक नहीं थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, “पहले यूपी में एक जिला–एक माफिया था, अब एक जिला–एक उत्पाद है।”

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी निवेशक को कोई परेशानी नहीं होगी।

यूपी को बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में शर्मा ने कहा, “अभी हम ताइवान से पीछे हैं, लेकिन आगे चलकर हमें उनसे आगे होना चाहिए।" इससे पता चलता है कि यूपी वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन में ऊंची जगह हासिल करने का लक्ष्य रखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें