उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य को सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए उठाए गए कदम “डिजिटल क्रांति” लाएंगे। UP Tech Next Summit में ‘डिजिटल इकोनॉमी के लिए जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण’ विषय पर बोलते हुए राठौर ने कहा, “एक समय था जब पीएम मोदी के आने से पहले हमारे पास एक भी सेमीकंडक्टर चिप नहीं थी और हम पूरी तरह विदेशों पर निर्भर थे। अब यूपी को सेमीकंडक्टर हब बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास डिजिटल क्रांति की शुरुआत करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “पहले यूपी में सहकारिता व्यवस्था ठीक नहीं थी। मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में सहकारिता नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।”
राठौर ने कहा, “सहकारिता विकास का आर्थिक मॉडल है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इसे और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। सहकारिता सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक भावना है। लोग छोटी-छोटी पूंजी लगाकर इस भावना से जुड़ते हैं और सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।”
Moneycontrol और CNBC-TV18 की तरफ से आयोजित इस सम्मेलन में राठौर ने बताया कि “जेवर एयरपोर्ट का एक महीने के भीतर उद्घाटन कर दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “लक्ष्य बड़ा है, लेकिन हम इसे पूरा करने के साथ उससे आगे भी जाना चाहते हैं। यूपी में पहले से 16 हवाईअड्डे चालू हैं और हम 21 की ओर बढ़ रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन एक महीने के भीतर होगा।”