Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav DECEMBER 03, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव,आखिरी घंटों में रिकवर होकर फ्लैट बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 85,106.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,986.00 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव देखने को मिला । हालांकि आखिरी घंटों में रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी नीचे से सुधरे है। PSU बैंकों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली हावी रही। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला जबकि निफ्टी CPSE और PSE इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला। डिफेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। मिडकैप

Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव देखने को मिला । हालांकि आखिरी घंटों में  रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी नीचे से सुधरे है।
Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव देखने को मिला । हालांकि आखिरी घंटों में रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी नीचे से सुधरे है।
DECEMBER 03, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव,आखिरी घंटों में रिकवर होकर फ्लैट हुआ बंद

रुपए में बड़ी गिरावट से बाजार में दबाव देखने को मिला । हालांकि आखिरी घंटों में रिकवरी का मूड दिखा। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी नीचे से सुधरे है। PSU बैंकों में सबसे ज्यादा मुनाफावसूली हावी रही। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसला जबकि निफ्टी CPSE और PSE इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला। डिफेंस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली रही। मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट, मिडकैप इंडेक्स करीब 1% नीचे फिसला।

निफ्टी पर मैक्स हेल्थकेयर, JSW स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटरग्लोब एविएशन, M&M बड़े लूज़र्स में से थे, जबकि विप्रो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, TCS, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक गेनर्स में थे।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 85,106.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,986.00 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 03, 2025 / 3:13 PM IST

    Stock Market Live Update: डेरिवेटिव ट्रेडिंग में निवेशक हित पर विचार करेगा सेबी

    CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सेबी डेरिवेटिव ट्रेडिंग में निवेशक हित पर विचार करेगा। डायरेक्ट या इनडायरेक्ट इक्विटी एक्सपोजर संभव है। F&O ट्रेड में नई मापदंड पर SEBI का विचार जारी करेगा। कैश मार्केट, इक्विटी MF, PMS एक्सपोजर पर जोर है। SEBI F&O ट्रेड पर एक्सचेंज से बात कर सकता है। F&O ट्रेड में Suitability Criteria पर विचार करेगा। F&O में Suitability Criteria पर राय ली जाएगी।

      DECEMBER 03, 2025 / 3:12 PM IST

      Stock Market Live Update: MOIL मैंगनीज ओर का प्रोडक्शन 1% बढ़ा, बिक्री 3% बढ़ी

      नवंबर में मैंगनीज ओर का प्रोडक्शन साल-दर-साल 1% बढ़कर 1.65 लाख टन रहा। नवंबर में मैंगनीज ओर की बिक्री साल-दर-साल 3% बढ़कर 1.37 लाख टन रही। MOIL का भाव 4.90 रुपये या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 326.30 रुपये पर था।

      इसने 332.25 रुपये का इंट्राडे हाई और 325.05 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है।यह 12,308 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 56,037 शेयरों के वॉल्यूम के साथ -78.04 प्रतिशत की गिरावट आई।

        DECEMBER 03, 2025 / 2:53 PM IST

        Stock Market Live Update: NCL इंडस्ट्रीज़ ने के. रवि को वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया

        कंपनी बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम कालिदिंडी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती रूपा भूपतिराजू के अपने-अपने एग्जीक्यूटिव पदों से दिए गए इस्तीफ़ों पर ध्यान दिया, जो 02 दिसंबर 2025 को बिज़नेस के घंटे खत्म होने से लागू होंगे।

        बोर्ड ने 03 दिसंबर 2025 से श्री गौतम कालिदिंडी और श्रीमती रूपा भूपतिराजू को बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी।

        बोर्ड ने 03 दिसंबर 2025 से 5 (पांच) साल के समय के लिए कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर श्री के. रवि की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी।

          DECEMBER 03, 2025 / 2:44 PM IST

          Stock Market Live Update: VSRK कैपिटल के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल की रुपये पर राय

          VSRK कैपिटल के डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने कहा US डॉलर की मज़बूत डिमांड, FII के बाहर जाने के दबाव और कमज़ोर ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट की वजह से भारतीय रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। US डॉलर मुख्य रूप से ज़्यादा US इंटरेस्ट रेट की वजह से मज़बूत हो रहा है, जिससे इन्वेस्टर की पसंद डॉलर एसेट्स की तरफ़ बढ़ी है। साथ ही, घरेलू वजहों ने भी दबाव बढ़ा दिया है क्योंकि तेल कंपनियों और इंपोर्टर्स ने डॉलर खरीदना बढ़ा दिया है, जिससे रुपये की चाल पर और असर पड़ा है। इन सब वजहों से फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में सप्लाई-डिमांड का असंतुलन पैदा हो गया है, जिससे लोकल करेंसी पर डेप्रिसिएशन का दबाव बढ़ रहा है।

          भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के हालात को संभालने के लिए दखल देने की उम्मीद है, हालांकि, उसका दखल सीमित रह सकता है। सेंट्रल बैंक का ध्यान रुपये के किसी खास लेवल को बचाने के बजाय तेज़ और अचानक उतार-चढ़ाव को रोकने पर रहने की उम्मीद है। नतीजतन, जल्द ही करेंसी में कुछ उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है

            DECEMBER 03, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market Live Update: सिटी ने इंडस टावर्स के शेयर पर दी खरीद की राय

            ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने में इंडस टावर्स के शेयरों को 'हाई कन्विक्शन बाय (High Conviction Buy)' की रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।सिटी का यह बुलिश रुख केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हालिया बयान के बाद आया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया के एडिशनल एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया राहत के बारे में सुप्रीम कोर्ट के पिछले महीने के फैसले पर एक पॉजिटिव अपडेट दिया।

              DECEMBER 03, 2025 / 1:57 PM IST

              Stock Market Live Update:हिंदुस्तान कॉपर ने NTPC माइनिंग के साथ MoU किया

              हिंदुस्तान कॉपर ने कॉपर और ज़रूरी मिनरल प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करने के लिए NTPC माइनिंग के साथ MoU किया। हिंदुस्तान कॉपर का भाव 1.00 रुपये यानी 0.30 परसेंट की गिरावट के साथ 337.50 रुपये था।इसने Rs 345.70 का इंट्राडे हाई और Rs 336.70 का इंट्राडे लो छुआ है।यह 401,883 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 606,875 शेयर थे, जो -33.78 परसेंट की गिरावट है।

              पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.22 परसेंट की गिरावट के साथ 338.50 रुपये  पर बंद हुआ था।शेयर ने 09 अक्टूबर, 2025 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रम से Rs 365.50 का 52-हफ़्ते का हाई और Rs 183.90 का 52-हफ़्ते का लो छुआ था।अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 7.66 परसेंट नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 83.52 परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                DECEMBER 03, 2025 / 1:46 PM IST

                Stock Market Live Update: BEML को बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर मिला

                BEML को बैंगलोर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, फेज़ II के लिए और ट्रेनसेट सप्लाई करने के लिए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (BMRCL) से 414 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला है।BEML का शेयर 36.35 रुपये या 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,755.25 रुपये पर था।

                  DECEMBER 03, 2025 / 1:32 PM IST

                  Stock Market Live Update:गुजरात पिपावाव ने पिपावाव पोर्ट पर RoRo इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए NYK इंडिया के साथ MoU साइन किया

                  गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड (‘कंपनी’) ने आज NYK इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (‘NYK’) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन किया है। यह मेमोरेंडम पिपावाव पोर्ट पर RoRo इंफ्रास्ट्रक्चर को हाई-क्वालिटी सुविधाओं के साथ बेहतर बनाने के लिए है।

                  NYK के साथ यह स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप खास RoRo इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने पर फोकस करती है, जो सालाना 500,000 कारों को हैंडल कर सके। इसका ज़ोर पिपावाव पोर्ट पर बढ़ते रेल वॉल्यूम को मैनेज करने के लिए ड्वेल टाइम को कम करने और बिना रुकावट वेसल-रेल सिंक्रोनाइज़ेशन को मुमकिन बनाने पर है, साथ ही सस्टेनेबल और ज़्यादा कुशल लॉजिस्टिक्स को आगे बढ़ाने पर भी है।

                    DECEMBER 03, 2025 / 1:31 PM IST

                    Stock Market Live Update:KNR कंस्ट्रक्शन्स पांच साल के सबसे निचले लेवल पर

                    KNR कंस्ट्रक्शन्स का भाव Rs 7.85 या 4.94 परसेंट की गिरावट के साथ Rs 151.00 पर था। इसने 150.50 रुपये का 52-हफ़्ते का सबसे निचला लेवल छुआ है। इसने 159.80 रुपये का इंट्राडे हाई और Rs 150.50 का इंट्राडे लो छुआ है।

                    यह 150,869 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 148,170 शेयर थे, जो 1.82 परसेंट की बढ़ोतरी है।

                    पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 1.76 परसेंट या Rs 2.85 की गिरावट के साथ Rs 158.85 पर बंद हुआ था।

                      DECEMBER 03, 2025 / 12:43 PM IST

                      Stock Market Live Update:कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नीलेश शाह की राय

                      कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नीलेश शाह ने कहा कि कुल मिलाकर, एक देश के तौर पर भारत ने डीलीवरेज किया है। G20 में वे अकेले ऐसे देश हैं जो ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। इसीलिए भारत की री-रेटिंग हुई है। पहले, हम US ट्रेजरी के 10-साल के बिल से 6% ज़्यादा उधार लेते थे। आज, वह स्प्रेड घटकर 2.5 प्रतिशत हो गया है। टैरिफ के ज़रिए भारत को गलत तरीके से टारगेट किया गया है।

                        DECEMBER 03, 2025 / 12:40 PM IST

                        Stock Market Live Update:फार्मा शेयर पर जेफरीज की राय

                        जेफरीज ने फार्मा सेक्टर पर अपनी राय दी। भारतीय CDMO प्रोजेक्ट पाइपलान की समीक्षा की। ज्यादातर कंपनियां नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। Sai ने सबसे ज्यादा FY28 CDMO सेल्स के 10–20% तक प्रोजेक्ट जीते। पीरामल ने 10% और डिवीज ने 3% CDMO प्रोजेक्ट जोड़े। इस स्पेस में साई और डिवीज लैब टॉप पिक रहा।

                          DECEMBER 03, 2025 / 12:33 PM IST

                          Stock Market Live Update: सीमेंट सेक्टर पर जेफरीज की राय

                          जेफरीज ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नवंबर में सीमेंट की कीमतें 0-0.5% गिरी है। सालाना आधार पर सीमेंट कीमतें 3% बढ़ी। FY26 में अब तक कीमतें पिछले साल के मुकाबले 5% ज्यादा है जबकि FY26 में सीमेंट कीमतों में ग्रोथ अनुमान से ज्यादा है। बेहतर डिमांड से Q4 में प्राइस में सुधार संभव है। UltraTech Cement, Ambuja Cement और JK Cement पर कंस्ट्रक्टिव है

                            DECEMBER 03, 2025 / 12:19 PM IST

                            Stock Market Live Update:महिंद्रा लाइफस्पेस को माटुंगा में नया रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला, शेयर में दबाव

                            महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर बुधवार 3 दिसंबर को गिर गए। जब कंपनी ने कहा कि उसे माटुंगा में ₹1,010 करोड़ की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ एक नया रीडेवलपमेंट मैंडेट मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे एक बड़े रेजिडेंशियल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए पसंदीदा डेवलपमेंट पार्टनर के तौर पर चुना गया है, जो 1.53 एकड़ में फैला है।

                            महिंद्रा लाइफस्पेस ने कहा कि आने वाला डेवलपमेंट मौजूदा हाउसिंग क्लस्टर को एक मॉडर्न कम्युनिटी में बदल देगा जिसमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतर लाइफस्टाइल सुविधाएं होंगी। उसने कहा कि यह लोकेशन खास सोशल और बिज़नेस हब से आसान कनेक्टिविटी देती है।

                              DECEMBER 03, 2025 / 11:45 AM IST

                              Stock Market Live Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

                              जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘buy’ कॉल बनाए रखा, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें 14 फीससदी से ज़्यादा की बढ़त हो सकती है। जेफरीज का कहना कि रिलायंस के तीनों मेन वर्टिकल्स यानी डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ में दखल दे सकता है, जिससे टेलीकॉम सेगमेंट में और तेज़ी आ सकती है। इसके अलावा, RIL का स्टॉक अपने लॉन्ग-टर्म मीन EV/EBITDA मल्टीपल से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे इसका रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा बना हुआ है।

                                DECEMBER 03, 2025 / 11:35 AM IST

                                Stock Market Live Update:HDFC सिक्योरिटीज के विनय रजानी की राय

                                HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजानी का कहना है कि कई हफ़्तों तक ऊपर चढ़ने और हाल ही में एक रेंज में कंसोलीडेट होने के बाद,इस हफ़्ते निफ्टी ने 26,124 का सपोर्ट तोड़ दिया है। इंडेक्स ने हाल के सेशन में एक लोअर टॉप और एक लोअर बॉटम बनाया और इसमें और करेक्शन होने की संभावना है। 14-दिन के RSI जैसी मोमेंटम रीडिंग भी गिर रही हैं, जो मोमेंटम में कमी का संकेत है। 25,997 का पहला सपोर्ट टूटने के बाद हमें और गिरावट की उम्मीद है। इस स्थिति में गिरावट के टारगेट 25,923–25,843 हैं। ये सपोर्ट 20-डे SMA और हाल के स्विंग लो के हिसाब से हैं। अगर निफ्टी ऊपर जाता है और 26,155 के तत्काल रेजिस्टेंस से बाहर निकलता है, तो तेज लौट सकती है।

                                  DECEMBER 03, 2025 / 11:16 AM IST

                                  Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के आनंद जेम्स की राय

                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि मंगलवार को निफ्टी की गिरावट 26,060 तक बढ़ गई और “बुल्स के फिर से मजबूत होने के कोई संकेत नहीं हैं”। उन्होंने आगे कहा कि 25,860–25,700 ज़ोन अब खुला है और 25,300 तक गिरावट का डर है। ऊपर की तरफ, 26,087–26,111 पर रेजिस्टेंस की उम्मीद है। निफ्टी को रिकवरी के संकेत देने के लिए 26,200 से ऊपर जाने की ज़रूरत होगी।

                                    DECEMBER 03, 2025 / 11:07 AM IST

                                    Stock Market Live Update:बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने किया US सब्सिडियरी में और इन्वेस्टमेंट

                                    कंपनी ने 2 दिसंबर को $10 प्रति शेयर के हिसाब से 25,000 कॉमन शेयर सब्सक्राइब करके अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली US सब्सिडियरी, बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल USA कॉर्प में और $250,000 इन्वेस्ट किए हैं।इस इन्वेस्टमेंट से इसकी शेयरहोल्डिंग 100 परसेंट पर वैसी ही बनी रहेगी। जुलाई 2023 में बनी इस US ब्रांच ने FY25 में $1.77 मिलियन का टर्नओवर बताया और यह स्नैक्स, नमकीन, मिठाइयाँ और फ्रोजन प्रोडक्ट्स बेचती है।

                                      DECEMBER 03, 2025 / 10:54 AM IST

                                      Stock Market Live Update: जतीन त्रिवेदी की रुपये पर राय

                                      LKP सिक्योरिटीज VP रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी,जतीन त्रिवेदी ने कहा कि भारत-US ट्रेड डील पक्की न होने और टाइमलाइन में बार-बार देरी के दबाव में रुपया पहली बार 90 के लेवल से नीचे फिसल गया। मार्केट अब बड़े भरोसे के बजाय पक्के आंकड़े चाहते हैं, जिससे पिछले कुछ हफ्तों में रुपये में बिकवाली तेज़ हुई है।

                                      रिकॉर्ड ऊंचाई पर मेटल और बुलियन की कीमतों ने भारत के इंपोर्ट बिल को और खराब कर दिया है, जबकि U.S. के भारी टैरिफ एक्सपोर्ट कॉम्पिटिटिवनेस पर दबाव डाल रहे हैं। इससे ग्लोबल मार्केट और मिनरल फ्यूल, मशीनरी, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और जेमस्टोन जैसे इंपोर्ट-हैवी सेक्टर की तुलना में इक्विटी में सेंटिमेंट कमजोर रहा है।

                                      RBI के हल्के दखल ने भी तेजी से गिरावट में योगदान दिया है। शुक्रवार को RBI की पॉलिसी घोषणा के साथ, मार्केट को उम्मीद है कि यह साफ हो जाएगा कि सेंट्रल बैंक करेंसी को स्टेबल करने के लिए कदम उठाएगा या नहीं। टेक्निकली, रुपया बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड है, और किसी भी अच्छी रिकवरी के लिए 89.80 से ऊपर वापस जाना जरूरी है।

                                        DECEMBER 03, 2025 / 10:52 AM IST

                                        Stock Market Live Update: TARC ने TARC त्रिपुंद्रा के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट हासिल किया

                                        TARC ने घोषणा की है कि उसके लग्ज़री रेजिडेंशियल डेवलपमेंट, TARC त्रिपुंद्रा को अनुमानित टाइमलाइन से बहुत पहले ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (OC) मिल गया है। इसे FY2023 में लॉन्च किया गया था, त्रिपुंद्रा में प्रीमियम 3 और 4 बेडरूम वाले घर हैं जिन्हें वेलनेस, हॉस्पिटैलिटी और लाइफस्टाइल के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें अलग-अलग सुविधाएं, चुनी हुई सर्विस और एक बेहतरीन डिज़ाइन है।

                                          DECEMBER 03, 2025 / 10:52 AM IST

                                          Stock Market Live Update: इंडिया सीमेंट्स की ब्रांच PT एडकोल एनर्जिंडो में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

                                          कंपनी की इंडोनेशियन और सिंगापुर की सब्सिडियरी कंपनियों ने PT एडकोल एनर्जिंडो में अपनी पूरी हिस्सेदारी लगभग IDR 10 बिलियन (लगभग RS 5.2 करोड़) में बेचने के लिए एक शेयर सेल और परचेज़ एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।

                                          PT एडकोल, जिसने FY25 में कंसोलिडेटेड टर्नओवर में 0.5 परसेंट का योगदान दिया था, इस ट्रांज़ैक्शन के बाद सब्सिडियरी नहीं रहेगी, और इसकी एसोसिएट PT मित्रा सेतिया तनाह बुम्बू भी कंसोलिडेटेड स्ट्रक्चर से बाहर हो जाएगी।

                                          PT एडकोल का MSTB में अपनी हिस्सेदारी बेचने का पिछला एग्रीमेंट खत्म कर दिया गया है।

                                            DECEMBER 03, 2025 / 10:30 AM IST

                                            Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट शेयरों में दबाव

                                            कमजोर बिजनेस अपडेट से एंजेल वन का शेयर करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। नवंबर में मंथली ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 11% से ज्यादा घटा। वहीं ऑर्डर संख्या में भी 12% से ज्यादा की कमी आई। उधर दूसरे कैपिटल मार्केट शेयरों में भी गिरावट रही। इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे आया।

                                              DECEMBER 03, 2025 / 10:26 AM IST

                                              Stock Market Live Update:कमजोर रुपये से दबाव में बाजार

                                              डॉलर के मुकाबले रुपये के 90 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसलने से बाजार पर बिकवाली का मूड हावी हुआ। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट फिसलकर 25950 के नीचे आया। भारती, HUL, SBI और L&T ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट कहीं ज्यादा रहा।

                                                DECEMBER 03, 2025 / 10:26 AM IST

                                                Stock Market Live Update:PSU बैंकों में मुनाफावसूली, इंडेक्स 2% टूटा

                                                आज PSU बैंकों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब 2 परसेंट नीचे है। इंडियन बैंक और PNB वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। साथ ही ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों में भी कमजोरी दिखा रहा है। लेकिन टेलीकॉम में रौनक नजर आ रही है। वोडाफोन और इंडस टॉवर्स FNO के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। और चुनिंदा IT, फार्मा भी मजबूत दिख रही है।

                                                  DECEMBER 03, 2025 / 10:02 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: RPP इंफ्रा को तमिलनाडु में एक रोड प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                  कंपनी को तमिलनाडु में होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपथुर रोड (SH-60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए GST समेत 25.99 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ़ एक्सेप्टेंस मिला है। कंपनी को LOA की हार्ड कॉपी मिल गई है और जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, वह आगे अपडेट देगी।

                                                    DECEMBER 03, 2025 / 9:20 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: नवंबर में क्लाइंट एक्विजिशन, F&O मार्केट शेयर में गिरावट के बाद एंजेल वन के शेयर 4% गिरे

                                                    एंजेल वन लिमिटेड के शेयर बुधवार, 3 दिसंबर को गिर गए, जब कंपनी ने नवंबर के लिए अपना बिज़नेस अपडेट बताया। कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन 0.5 मिलियन, या 5 लाख, पिछले महीने से 11.1% कम और पिछले साल नवंबर से 16.6% कम था। इसका क्लाइंट बेस अक्टूबर से 1.5% बढ़ा, जबकि नवंबर में यह पिछले साल से 21.9% बढ़कर 35.08 मिलियन हो गया। एंजेल वन के ऑर्डर घटकर 117.3 मिलियन हो गए — जो पिछले महीने और साल से क्रमशः 12.3% और 10.4% कम हैं। इसके एवरेज डेली ऑर्डर भी घटकर 6.17 मिलियन हो गए, जो अक्टूबर से 7.7% और पिछले साल नवंबर से 15.1% कम हैं।

                                                      DECEMBER 03, 2025 / 9:19 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:फ्लैट हुई बाजार की शुरुआत

                                                      मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच 3 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स धीमी शुरुआत के साथ खुले। सेंसेक्स 31.78 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 85,170.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 10.45 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 0.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        DECEMBER 03, 2025 / 9:13 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला, 90 के पार

                                                        भारतीय रुपया बुधवार को 89.96 पर खुला और मंगलवार को 89.87 के बंद स्तर के मुकाबले 90.05 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

                                                          DECEMBER 03, 2025 / 9:06 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की सपाट चाल रही। सेंसेक्स 20.30 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 85,080.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 26,028.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            DECEMBER 03, 2025 / 9:04 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: कोरोना रेमेडीज़ का IPO 8 दिसंबर को खुलेगा, OFS के लिए प्राइस बैंड ₹655 करोड़ तय किया गया है

                                                            फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 दिसंबर तक बिडिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। एंकर बुक शुक्रवार, 5 दिसंबर को खुलेगी।कंपनी ने हर शेयर के लिए ₹1,008 से ₹1,062 का फिक्स्ड प्राइस बैंड तय किया है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

                                                            रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 14 शेयरों वाले एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी लेवल पर ₹14,868 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इसके बाद 14 शेयरों के मल्टीपल में बिड लगाई जा सकती हैं।

                                                              DECEMBER 03, 2025 / 8:59 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र OFS इश्यू बेस साइज़ का 400% सब्सक्राइब हुआ

                                                              सरकार ने मंगलवार को ग्रीन शू ऑप्शन इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया और सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इन्वेस्टर्स से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, सरकारी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BoM) में ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) के ज़रिए 6% हिस्सेदारी बेचेगी।

                                                              BoM का OFS मंगलवार को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 54 रुपये प्रति शेयर के फ़्लोर प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया।

                                                              पहले दिन, इसने बेस साइज़ 38,45,77,748 शेयरों का 400% सब्सक्राइब किया, जिससे अतिरिक्त 1% के ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल शुरू हो गया।

                                                                DECEMBER 03, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: IEX की एसोसिएट कंपनी इंडियन गैस एक्सचेंज IPO का प्रोसेस शुरू करेगी

                                                                इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की एसोसिएट कंपनी इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 02 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में IGX लिमिटेड के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का प्रोसेस शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है। IPO कुछ मौजूदा और एलिजिबल शेयरहोल्डर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के ज़रिए किया जाएगा, जो मार्केट की स्थितियों, लागू मंज़ूरी मिलने, रेगुलेटरी क्लीयरेंस और दूसरी बातों पर निर्भर करेगा।

                                                                  DECEMBER 03, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  पहला और सबसे अहम सपोर्ट 25,925-25,975 (20 DEMA) पर है। 25,925 के नीचे अगला अहम सपोर्ट 25,800 पर है (पिछला रजिस्टेंस)। पहला रजिस्टेंस 26,100-26,150 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,200-26,250 पर है। अगर निफ्टी 25,950 होल्ड करें तो खरीदें, स्टॉपलॉस 25,900 पर रखें। अगर 26,150-26,200 पार ना हो तो बेचें, स्टॉपलॉस 26,250 पर लगाए।

                                                                    DECEMBER 03, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                    पहला सपोर्ट 59000-59,100 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 58,700-58,800 पर है। 58,700 के नीचे पोजीशनली कमजोर होगा। पहला रजिस्टेंस 59,400-59,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 59,800-60,000 पर है। पॉलिसी तक बैंक निफ्टी में बड़ी ट्रेड से अब बचें। इंट्राडे रहें और दोनों तरफ के मौके खोजें। बाकी स्क्रीन देखकर फैसला लेंगे।

                                                                      DECEMBER 03, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                      Stock Market Live update: 2 दिसंबर को FII ने 3,642 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने 4,646 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

                                                                      विदेशी निवेशकों (FII/FPI) ने मंगलवार को भारतीय इक्विटी में 3,642 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, प्रोविजनल एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,646 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।DII ने 15,195 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,549 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके उलट, FII ने 15,234 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन कुल 18,876 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।इस साल अब तक, FII ने 2.62 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DII ने 7.13 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

                                                                        DECEMBER 03, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                        Stock Market Live update: अडानी एंटरप्राइजेज की स्टेप डाउन सब्सिडियरी ने MSM ग्रुप S.R.O को 10.09 करोड़ इक्विटी शेयर दिए

                                                                        अडानी एंटरप्राइजेज की स्टेप डाउन पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एस्ट्रान डिफेंस (ADL) ने 2 दिसंबर, 2025 को हुई ADL की बोर्ड मीटिंग में MSM ग्रुप S.R.O (JV पार्टनर) को 10,09,40,000 इक्विटी शेयर (ADL के शेयर कैपिटल का 49% हिस्सा) दिए हैं, जिसके कारण, ADL में अग्नेय सिस्टम्स (ADL की तुरंत होल्डिंग कंपनी और कंपनी की स्टेप डाउन पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी) की शेयरहोल्डिंग 100% से घटकर 51% हो गई है।

                                                                          DECEMBER 03, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                          Stock Market Live update:सन फार्मा ने मध्य प्रदेश में फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी

                                                                          कंपनी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, सन फार्मा लैबोरेटरीज के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने मध्य प्रदेश में एक ग्रीनफील्ड फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।

                                                                            DECEMBER 03, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                            Stock Market Live update:Angel One के ओशो कृष्णन की राय

                                                                            Angel One के ओशो कृष्णन का कहना है कि 26,000-25,950 का स्तर तुरंत सपोर्ट देगा, जबकि 25,850 पर और मजबूत आधार दिखाई देता है। रेजिस्टेंस 26,200 और 26,325 पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गिरावट पर खरीदारी की संभावना बनी रहेगी और ओवरऑल स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव है।

                                                                              DECEMBER 03, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                              Stock Market Live update:LKP Securities के रूपक डे की राय

                                                                              LKP Securities के रूपक डे के अनुसार, ऑवरली चार्ट पर एक बढ़ती ट्रेंडलाइन Nifty को शॉर्ट-टर्म सपोर्ट दे रही है। अगर यह ट्रेंडलाइन टूटती है, तो इंडेक्स 25,900 की ओर फिसल सकता है। ऊपर की तरफ 26,150 मुख्य रेजिस्टेंस रहेगा। अगले कुछ सत्रों में उनका रुझान बीयरिश से साइडवेज के बीच रहने की संभावना है।

                                                                                DECEMBER 03, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live update:Asit C. Mehta के हृषिकेश यादव की राय

                                                                                Asit C. Mehta के हृषिकेश यादव के मुताबिक, Nifty के लिए बड़ा रेजिस्टेंस 26,325 पर है और इस स्तर के नीचे आने वाले हर उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि 25,840 पर मजबूत सपोर्ट है, इसलिए ट्रेडर्स को सपोर्ट के पास खरीदारी और रेजिस्टेंस के पास मुनाफा बुक करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

                                                                                  DECEMBER 03, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                  Stock Market Live update:फेड रेट कट की उम्मीद से यूएस मार्केट में तेज़ी

                                                                                  मंगलवार को धीमी ट्रेडिंग में US स्टॉक्स सात सेशन में छठी बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में बढ़त की वजह से यह बढ़त हुई, क्योंकि फेडरल रिजर्व अगले हफ़्ते इंटरेस्ट रेट्स में कटौती करेगा, ऐसी उम्मीदें बनी हुई हैं।

                                                                                  डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 185.13 पॉइंट्स या 0.39% बढ़कर 47,474.46 पर, S&P 500 16.74 पॉइंट्स या 0.25% बढ़कर 6,829.37 पर और नैस्डैक कंपोजिट 137.75 पॉइंट्स या 0.59% बढ़कर 23,413.67 पर पहुंच गया।

                                                                                    DECEMBER 03, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                    Stock Market Live update:फेड से पहले डॉलर को राहत मिली

                                                                                    बुधवार को डॉलर शांत था, क्योंकि दूसरे एसेट्स सुर्खियों में थे, हालांकि 2026 को देखने वाले इन्वेस्टर्स U.S. रेट कट से ग्रीनबैक पर असर पड़ने की उम्मीद कर रहे थे।सुबह के ट्रेड में, ऑस्ट्रेलियन डॉलर तीन हफ़्ते के हाई $0.6576 पर पहुंचा, इससे पहले कि ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट डेटा उम्मीद से थोड़ा कम होने के बाद थोड़ा नीचे आया।

                                                                                    यूरोज़ोन में महंगाई उम्मीद से बहुत थोड़ा ज़्यादा आने के बाद, रात भर यूरो ने अपना 50-दिन का मूविंग एवरेज पार कर लिया, और एशिया सेशन की शुरुआत में यह $1.1629 पर आ गया।जापानी येन 155.70 प्रति डॉलर पर स्थिर था, इस महीने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी पर दांव मज़बूत हो रहे थे, इसके उलट U.S. में अगले हफ़्ते फेडरल रिज़र्व की मीटिंग के लिए 85% कटौती तय है।स्टर्लिंग $1.3222 पर स्थिर था, और सेफ़-हेवन स्विस फ़्रैंक 0.8022 प्रति डॉलर पर था। न्यूजीलैंड डॉलर $0.5730 पर रहा।

                                                                                      DECEMBER 03, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                      Stock Market Live update: ब्याज दरों पर MPC की बैठक आज से

                                                                                      आज से RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक शुरू होगी। शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान होगा। शानदार GDP नंबर्स के बाद ब्याज कटौती को लेकर कंफ्यूजन है, लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट

                                                                                      चौथाई परसेंट रेट कट के पक्ष में हैं।

                                                                                        DECEMBER 03, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                        Stock Market Live update: क्रूड में नरमी, सोने में मुनाफावसूली

                                                                                        क्रूड कीमतों में नरमी आई। ब्रेंट 63 डॉलर के नीचे फिसला । वेनेजुएला और यूक्रेन के हालात के चलते सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बढ़ृी। उधर सोने में भी मुनाफावसूली दिखी।

                                                                                          DECEMBER 03, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                          Stock Market Live update: कैसे मिल रहे है आज के ग्लोबल संकेत

                                                                                          भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी रही। हालांकि एशियाई बाजारों में रौनक देखने को मिली।

                                                                                          टेक शेयरों में तेजी के चलते कल अमेरिकी बाजारों में रिकवरी दिखी। डाओ करीब 190 अंक तो नैस्डैक 140 अंक चढ़कर बंद हुआ।

                                                                                            DECEMBER 03, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।