Get App

Meesho IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में प्रीमियम 38% तक पहुंचा, जानिए इसके 5 सबसे बड़े कारण

ग्रे मार्केट में शेयरों की कीमतों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, Meesho के शेयरों में 36-38 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इनवेस्टरगेन 40 रुपये के जीएमपी की जानकारी दी है। इसका मतलब है कि मीशों के शेयरों की लिस्टिंग से इनवेस्टर्स को 36.04 फीसदी गेंस हो सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:14 PM
Meesho IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में प्रीमियम 38% तक पहुंचा, जानिए इसके 5 सबसे बड़े कारण
इस इश्यू में 5 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है।

मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेगा। इससे पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर 38 फीसदी प्रीमियम (जीएमपी) चल रहा है। कंपनी का यह इश्यू 5,421 करोड़ रुपये का है। शेयर का प्राइस बैंड 105-111 रुपये है। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर कंपनी की वैल्यूएशन 50,096 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में 5 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है।

ग्रे मार्केट में शेयरों की कीमतों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, Meesho के शेयरों में 36-38 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। इनवेस्टरगेन 40 रुपये के जीएमपी की जानकारी दी है। इसका मतलब है कि मीशों के शेयरों की लिस्टिंग से इनवेस्टर्स को 36.04 फीसदी गेंस हो सकता है। आईपीओ वॉच ने शेयर का जीएमपी 37.84 रहने की जानकारी दी है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मीशो के शेयरों के स्ट्रॉन्ग जीएमपी के ये 5 कारण हो सकते हैं:

  • प्रमोटर्स का कॉन्फिडेंस
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें