Get App

सिगरेट और पान मसाला पर लगेगा नया सेस? दो नए बिल लाने की तैयारी में सरकार

सरकार सिगरेट और पान मसाला पर लगे GST कंपनसेशन सेस को बदलने के लिए दो नए बिल लाने वाली है। जानिए GST कंपनसेशन सेस क्यों लगा था और अब क्या बदलने वाला है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 10:30 PM
सिगरेट और पान मसाला पर लगेगा नया सेस? दो नए बिल लाने की तैयारी में सरकार
सूत्रों के मुताबिक, बिल पेश होने के बाद भी तंबाकू पर लगने वाली सेस दरें वही रहेंगी।

सरकार अगले हफ्ते लोकसभा में दो महत्वपूर्ण बिल पेश करने जा रही है, जो सिगरेट और पान मसाला जैसे तंबाकू उत्पादों पर लगने वाले GST कंपनसेशन सेस की जगह ले सकते हैं। फिलहाल तंबाकू और पान मसाला पर 28% GST के साथ अतिरिक्त कंपनसेशन सेस लगाया जाता है। इसकी मौजूदा व्यवस्था अब खत्म होने वाली है। दोनों नए बिल इन्हीं की जगह ले सकते हैं।

कौन-कौन से बिल पेश होंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को Central Excise Amendment Bill, 2025 और Health Security se National Security Cess Bill, 2025 लोकसभा में पेश करेंगी।

सूत्रों का कहना है कि Central Excise Amendment Bill मौजूदा GST मुआवजा सेस को बदलने के लिए लाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें