Get App

दुनिया में पहली बार! तुर्की के किजिलेइल्मा ड्रोन ने परीक्षण में पहली बार हवा से हवा में ही मार गिराया जेट

टेस्ट के दौरान मेर्जिफोन एयर बेस से पांच F-16 लड़ाकू विमान भी किजिलेइल्मा के साथ उड़ान भर रहे थे, ताकि मिलकर पायलट-वाले और बिना पायलट वाले विमानों की संयुक्त क्षमता का परीक्षण हो सके। किजिलेइल्मा का कम रडार सिग्नेचर और उन्नत सेंसर उसे दुश्मन के विमानों को दूर से पहचानने में मदद करते हैं, जबकि वह खुद रडार पर कम दिखाई देता है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 11:09 PM
दुनिया में पहली बार! तुर्की के किजिलेइल्मा ड्रोन ने परीक्षण में पहली बार हवा से हवा में ही मार गिराया जेट
तुर्की के किजिलेइल्मा ड्रोन ने परीक्षण में पहली बार हवा में मार गिराया जेट

बायराकतार किजिलेइल्मा, तुर्की का पहला बिना पायलट वाला लड़ाकू विमान, यानी अनमैन्ड फाइटर जेट (UAV), ने परीक्षण के दौरान एक जेट-ऑपरेटेड विमान को हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की BVR मिसाइल से गिरा दिया। यह दुनिया में पहली बार हुआ है कि किसी ड्रोन या UAV ने ऐसा काम किया हो।

रविवार को तुर्की की रक्षा कंपनी बायकॉर, जो इस UAV को बनाती है, ने बताया कि किजिलेइल्मा ने देश में बनी गोकदोगान एयर-टू-एयर मिसाइल दागी और तेज़ रफ्तार वाले जेट टारगेट को सफलतापूर्वक मार गिराया।

कंपनी ने कहा, "मिसाइल को UAV के पंख के नीचे से दागा गया था। लक्ष्य को पहचानने और ट्रैक करने के लिए ASELSAN का MURAD AESA रडार इस्तेमाल हुआ। यह तुर्की के विमानन इतिहास में पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय (घरेलू) विमान ने, देश में बनी मिसाइल को, देश में बनी रडार तकनीक की मदद से किसी हवाई लक्ष्य पर दागा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें