बायराकतार किजिलेइल्मा, तुर्की का पहला बिना पायलट वाला लड़ाकू विमान, यानी अनमैन्ड फाइटर जेट (UAV), ने परीक्षण के दौरान एक जेट-ऑपरेटेड विमान को हवा से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की BVR मिसाइल से गिरा दिया। यह दुनिया में पहली बार हुआ है कि किसी ड्रोन या UAV ने ऐसा काम किया हो।
