Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलॉन मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों के योगदान की जमकर प्रशंसा की है। मस्क ने ये भी कहा है कि अमेरिका को प्रतिभाशाली भारतीयों की उपस्थिति से जबरदस्त फायदा हुआ है। एलॉन मस्क ने ये बातें जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट 'WTF is' के एक हालिया एपिसोड में की। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या कहा एलॉन मस्क ने।
