Get App

'प्रतिभाशाली भारतीयों से अमेरिका को हुआ जबरदस्त फायदा', एलॉन मस्क ने H-1B वीजा और इमिग्रेशन पॉलिसी पर कही बड़ी बात

Elon Musk: हाल के वर्षों में इमिग्रेशन नियमों के कठोर होने पर मस्क ने कहा, 'इसकी वजह विचारों का गहराई से विभाजित होना है। इसके साथ ही उन्होंने बाइडेन प्रशासन के दौरान सीमा प्रबंधन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के समय में 'कोई सीमा नियंत्रण नहीं' होने के कारण 'पूरी तरह से मुक्त-प्रवाह' रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 10:34 PM
'प्रतिभाशाली भारतीयों से अमेरिका को हुआ जबरदस्त फायदा', एलॉन मस्क ने H-1B वीजा और इमिग्रेशन पॉलिसी पर कही बड़ी बात
पश्चिमी बड़ी कंपनियों का नेतृत्व करने वाले भारतीय मूल के CEO की बढ़ती संख्या पर मस्क ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया

Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलॉन मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों के योगदान की जमकर प्रशंसा की है। मस्क ने ये भी कहा है कि अमेरिका को प्रतिभाशाली भारतीयों की उपस्थिति से जबरदस्त फायदा हुआ है। एलॉन मस्क ने ये बातें जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ द्वारा होस्ट किए गए पॉडकास्ट 'WTF is' के एक हालिया एपिसोड में की। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या कहा एलॉन मस्क ने।

'अमेरिका को भारत से आई प्रतिभाओं से मिला है जबरदस्त लाभ'

जब निखिल कामथ ने मस्क से पूछा कि पश्चिमी बड़ी कंपनियों का नेतृत्व करने वाले भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) की बढ़ती संख्या के बारे में उनका क्या विचार है, तो मस्क ने इसपर पॉजिटिव रिस्पांस दिया। उन्होंने कहा, 'अमेरिका को अमेरिका आए प्रतिभाशाली भारतीयों से बहुत फायदा हुआ है।' जब कामथ ने कहा कि अब यह प्रवृत्ति बदलती दिख रही है, तो मस्क ने अपने विचार को दोहराते हुए कहा, 'अमेरिका को भारत से आई प्रतिभाओं का अपार लाभ मिला है।'

इमिग्रेशन और सीमा प्रबंधन नियमों की आलोचना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें