Get App

Jaya Bachchan: पोती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं करना चाहती हैं जया बच्चन, बोलीं- बहुत आउटडेटेड चीज...

Jaya Bachchan: जया बच्चन ने कहा कि वह यंग जनरेशन को शादी करने के बारे में कभी सलाह नहीं दे सकतीं। बल्कि वह कहेंगी कि वे अपनी लाइफ को एंजॉय करें।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:59 PM
Jaya Bachchan: पोती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं करना चाहती हैं जया बच्चन, बोलीं- बहुत आउटडेटेड चीज...
पोती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं करना चाहती हैं जया बच्चन

Jaya Bachchan:वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं, चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हो या फिर मीडिया, राजनीति को लेकर। वी द वीमेन कार्यक्रम में जया ने स्वीकार किया कि उन्हें लगता है कि शादी एक पुरानी परंपरा है और वह नहीं चाहेंगी कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा की शादी करें।

बातचीत के दौरान, जया ने कहा, "मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करें। जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि शादी एक पुरानी परंपरा है, तो उन्होंने इस पर सहमति जताई। एक्ट्रेस ने कहा कि हां, बिल्कुल। मैं अब दादी बन गई हूं। नव्या कुछ ही दिनों में 28 साल की हो जाएगी। मैं अब जवान लड़कियों को बच्चों की परवरिश के बारे में सलाह देने के लिए बहुत बड़ी हो गई हूं। हालात बहुत बदल गए हैं और आजकल छोटे बच्चे इतने होशियार हैं कि वे आपको मात दे देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि शादी की लीगलटी किसी रिश्ते को परिभाषित नहीं करती। वो शादी का लड्डू खाओ तो मुश्किल न खाओ तो भी मुश्किल। बस ज़िंदगी का आनंद लो!

नव्या अभिनेता अभिषेक बच्चन की भांजी हैं। उनके भाई अगस्त्य नंदा भी पिछले साल द आर्चीज़ के साथ फ़िल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। उनके पिता निखिल नंदा दिल्ली के एक ब्जनेस मेन हैं। अभिनेत्री करीना कपूर और रणबीर कपूर के चचेरे भाई हैं। नव्या नवेली नंदा ने 2020 में न्यूयॉर्क के फोर्डहम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। उसी वर्ष, उन्होंने एक हेल्थ टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म, आरा हेल्थ को लॉन्च किया था। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-A) से MBA भी कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें