Blockbuster IPO : चीन में एक IPO को लेकर गजब की दीवानगी देखी जारी है। चीन की Nvidia मानी जाने वाली मूर थ्रेड्स (Moore Threads) के IPO को 4100 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ से जुड़े दिलचस्प आंकड़े आए हैं। इनको आंकड़ों के देखें तो पता चलता है कि इस चाइनीज Nvidia को लेकर कितना जबरदस्त यूफोरिया है।
