Get App

Blockbuster IPO : अमेरिकी बैन लिस्ट में शामिल इस चाइनीज कंपनी के IPO ने मचाया धमाल, 4126 गुना भर कर बनाया रिकॉर्ड

China IPO Frenzy : चीन के ब्लॉकबस्टर IPO मूर थ्रेड्स आईपीओ को दिख रही दीवानगी की हालत ये है कि यह आईपीओ अब तक 4,126 गुना भरा है। इसIPO में 4.53 लाख करोड़ डॉलर का निवेश हो चुका है। इस आईपीओ में हुआ निवेश Nvidia के मार्केट कैप से भी ज्यादा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 6:06 PM
Blockbuster IPO : अमेरिकी बैन लिस्ट में शामिल इस चाइनीज कंपनी के IPO ने मचाया धमाल, 4126 गुना भर कर बनाया रिकॉर्ड
Moore Threads IPO : कंपनी ने 4 साल में GPU आर्किटेक्चर के चार जेनरेशन रोलआउट किए हैं। इन आर्किटेक्चर के नाम हैं Sudi, Chunxiao, Quyuan और Pinghu। कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं

Blockbuster IPO : चीन में एक IPO को लेकर गजब की दीवानगी देखी जारी है। चीन की Nvidia मानी जाने वाली मूर थ्रेड्स (Moore Threads) के IPO को 4100 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ से जुड़े दिलचस्प आंकड़े आए हैं। इनको आंकड़ों के देखें तो पता चलता है कि इस चाइनीज Nvidia को लेकर कितना जबरदस्त यूफोरिया है।

चीन के ब्लॉकबस्टर  मूर थ्रेड्स आईपीओ को लेकर दिख रही दीवानगी की हालत ये है कि यह आईपीओ अब तक 4,126 गुना भरा है। इसIPO में 4.53 लाख करोड़ डॉलर का निवेश हो चुका है। इस आईपीओ में हुआ निवेश Nvidia के मार्केट कैप से भी ज्यादा है। Moore Threads का सब्सक्रिप्शन 4.53 लाख करोड़ डॉलर है। जबकि,Nvidia का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ डॉलर है।

मूर थ्रेड्स आईपीओ का प्राइस बैंड 114.28 यूआन प्रति शेयर है। वहीं, इसका साइज 1.1 अरब डॉलर है। कंपनी ने अब तक 8 अरब यूआन जुटा लिए हैं। आईपीओ के लिए कंपनी का वैल्यूएशन 54 अरब यूआन है। इसकी अलॉटमेंट रेट 0.036 फीसदी है।

Moore Threads की खास बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें