Market outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 2 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market today : BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। सेक्टर्स में ऑटो, IT, PSU बैंक, मेटल हर एक में 0.3-0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा इंडेक्स हर एक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई
Share Market : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल का ठहराव एक हेल्दी कंसोलिडेशन फेज़ है। ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुख बनाए रखना चाहिए
Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी 1 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर फ्लैट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 64.77 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 85,641.90 पर और निफ्टी 27.20 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 26,175.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1783 शेयर बढ़े, 2288 शेयर गिरे और 183 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, सन फार्मा, ट्रेंट निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे। जबकि, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स PV, कोटक महिंद्रा बैंक और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे
BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। सेक्टर्स में ऑटो, IT, PSU बैंक, मेटल हर एक में 0.3-0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा इंडेक्स हर एक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि एक नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मार्केट एक रेंज में चला गया। दिसंबर में RBI के रेट कट की उम्मीदें कम हो गईं। Q2 में उम्मीद से बेहतर GDP ग्रोथ ने रेट कट की उम्मीद को कमजोर कर दिया है। इसके अलावा रुपये में भारी गिरावट आई। इसका असर आज बाजार पर दिखा। नवंबर में कम रेट की वजह से GST कलेक्शन कम होने से सेंटिमेंट थोड़ा सतर्क हो गया। इस बीच,ऑटो इंडेक्स ने बेहतर परफॉर्म किया। इसे नवंबर में अच्छी बिक्री,GST की कटौती,महंगाई कम होने और शादियों के सीजन में अच्छी डिमांड से सपोर्ट मिला।
निफ्टी- बैंक निफ्टी पर टेक्निकल व्यू
SBI सिक्योरिटीज के हेड-टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह ने कहा कि आगे चलकर, 26300-26330 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26330 के लेवल से ऊपर कोई भी टिकाऊ तेजी शॉर्ट टर्म में 26500 तक तेज़ अपसाइड रैली ट्रिगर कर सकती है। जबकि नीचे की तरफ, 26090-26060 का ज़ोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा।
बैंक शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी ने सोमवार को एक नया ऑल-टाइम हाई बनाया और उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग आई। आगे, 60000-60100 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक बड़े रेजिस्टेंस का काम करेगा। 60100 से ऊपर कोई भी टिकाऊ मूव 60600 के लेवल तक एक तेज़ अपसाइड रैली ला सकता है। जबकि नीचे की तरफ, 59300-59200 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट का काम करेगा।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि हाल के चार्ट पैटर्न बताते हैं कि बड़ा अपट्रेंड बना हुआ है। उनके मुताबिक हफ्ते की शुरुआत में गिरावट या फ्लैट ओपनिंग हो सकती है, लेकिन इसके बने रहने की उम्मीद नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि निफ्टी शुरुआत में 26,460–26,550 की ओर बढ़ेगा,जिसके बाद 26,900–27,200 अगला टारगेट होगा। नीचे की तरफ,26,090 से नीचे गिरने पर 25,860/25,700 या 25,300 का लेवल भी दिख सकता है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल का ठहराव एक हेल्दी कंसोलिडेशन फेज़ है। ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुख बनाए रखना चाहिए। लंबे समय तक कंसोलिडेशन होने पर,निफ्टी को 26,100 ज़ोन के पास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद 20-DEMA के आसपास बड़ा सपोर्ट होगा,जो अभी 25,950 के पास है।
ऊपर की तरफ, 26,300 से ऊपर का बड़ा ब्रेक 26,500+ ज़ोन की ओर बढ़ने का रास्ता खोल सकता है। इस बीच,स्टॉक-स्पेसिफिक ट्रेडिंग अप्रोच की सलाह होगी, जिसमें बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों को वरीयता दी जानी चाहिए। जबकि, दूसरे सेक्टर्स में सेलेक्टिव रहने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।