Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तगड़ी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप अब घटकर 108.86 करोड़ रुपये पर आ गया है।
