Get App

Stock Crash: ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, SEBI ने प्रमोटर को किया बैन

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:50 PM
Stock Crash: ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, SEBI ने प्रमोटर को किया बैन
Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने दिसंबर 2022 में अपना IPO लॉन्च किया था

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तगड़ी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप अब घटकर 108.86 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में बताया कि SEBI ने उसके IPO फंड्स के इस्तेमाल और कुछ प्रोसीजरल अनियमितताओं को लेकर आदेश जारी किया है। SEBI ने कंपनी पर ₹10 लाख और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव और डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव पर ₹20-20 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही इन दोनों डायरेक्टरों को दो साल के लिए शेयर मार्केट से बैन कर दिया गया है।

हालांकि कंपनी का कहना है कि ये प्रतिबंध उसके रोजमर्रा के कारोबार, मजबूत ऑर्डर बुक और मूल बिजनेस को प्रभावित नहीं करेंगे, क्योंकि कंपनी का काम बाजार में ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ नहीं है। ड्रोनाचार्य एरियल ने बताया कि वह SEBI के आदेश का कानूनी विकल्पों के जरिए जवाब देगी।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक, SEBI को अपनी जांच में IPO फंड्स के कथित दुरुपयोग, वित्तीय आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और भ्रामक कॉरपोरेट डिस्क्लोजर जैसी गंभीर अनियमितताओं का पता चलता है। आदेश में लिखा था, “यह मानने का सही आधार है कि IPO से मिली रकम का गलत इस्तेमाल हो सकता है, फाइनेंशियल स्टेटमेंट में गलत जानकारी दी जा सकती है, और ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के मैनेजमेंट ने सेबी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए कंपनी के निवेशकों को नुकसान पहुंचाने के लिए फंड को दूसरी जगह लगाया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें