Wockhardt Shares: फार्मा कंपनी के शेयर 19% उछले, अमेरिका से मिली खुशखबरी, नई दवा का आवेदन मंजूर

Wockhardt Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19% से अधिक उछलकर 1,473.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA ने उसकी नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Wockhardt Share Price: वॉकहार्ट ने बताया कि उसने अपने एंटीबायोटिक जैनिच का विकास 2011 में शुरू हुआ था

Wockhardt Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19% से अधिक उछलकर 1,473.70 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA ने उसकी नई एंटीबायोटिक जैनिच (Zaynich) के लिए न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

वॉकहार्ट ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने पहली बार 30 सितंबर को एप्लिकेशन दाखिल किया गया था और इसका स्वीकार होना न सिर्फ कंपनी बल्कि पूरे भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के लिए एक “ऐतिहासिक पल” है। कंपनी ने कहा कि "इतिहास में यह पहली बार है कि किसी इंडियन फार्मा कंपनी की ओर से न्यू केमिकल एंटिटी (NCE) के लिए NDA फाइल किया गया है और US FDA ने इसे स्वीकार कर लिया है।"

फार्मा कंपनी ने कहा कि US FDA ने जैनिच के एप्लिकेशन को फास्ट ट्रैक का डेजिग्नेशन दिया है। यह दवा जटिल और अब तक पूरी नहीं हुईं मेडिकल जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखती है। फास्ट ट्रैक के तहत FDA इसकी समीक्षा को प्राथमिकता देगा।


Zaynich क्या है और यह क्यों अहम है?

वॉकहार्ट ने बताया कि जैनिच एक नई β-लैक्टम एन्हैंसर आधारित एंटीबायोटिक है, जिसने बेहद प्रतिरोधी ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया के खिलाफ पनी असरदार एक्टिविटी के लिए दुनिया भर में ध्यान खींचा है। यही वे बैक्टीरिया हैं जो अस्पताल में लंबे समय तक भर्ती रहने और मौतों के प्रमुख कारण माने जाते हैं। वॉकहार्ट के मुताबिक, भारत और अमेरिका दोनों में गंभीर रूप से बीमार मरीजो पर इसके जान बचाने वाले असर को पहले ही दिखाया जा चुका है।"

2011 में शुरू हुआ वैज्ञानिक सफर

कंपनी ने बताया कि उसने जैनिच का विकास 2011 में शुरू हुआ था और तब से उसने कई नॉन-क्लीनिकल, क्लीनिकल और रेगुलेटरी चरणों को सफलतापूर्वक पार किया है। कंपनी का कहना है कि यह दवा ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में गंभीर इफेक्शंस के खिलाफ उनकी “पाथ-ब्रेकिंग एंटी-इंफेक्टिव थेरेपी” मिशन को और मजबूत बनाएगी। कंपनी ने यह भी कहा कि FDA का यह कदम भारतीय विज्ञान और इनोवेशंस की ग्लोबल स्तर पर क्षमता को दिखाता है।

शेयरों का प्रदर्शन

दोपहर 2.45 बजे के करीब, वॉकहार्ट के शेयर 17.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,452.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Share Market Fall: शेयर बाजार इन 6 कारणों से धड़ाम, रिकॉर्ड बनाने के बाद सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।