Stock Crash: ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, SEBI ने प्रमोटर को किया बैन

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने दिसंबर 2022 में अपना IPO लॉन्च किया था

Droneacharya Aerial Shares: ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 20% लुढ़ककर अपनी लोअर सर्किट सीमा पर बंद हुए। मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ आईपीओ के जरिए जुटाई रकम के संभावित गलत इस्तेमाल और कुछ दूसरे मामलों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तगड़ी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप अब घटकर 108.86 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में बताया कि SEBI ने उसके IPO फंड्स के इस्तेमाल और कुछ प्रोसीजरल अनियमितताओं को लेकर आदेश जारी किया है। SEBI ने कंपनी पर ₹10 लाख और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव और डायरेक्टर निकिता श्रीवास्तव पर ₹20-20 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही इन दोनों डायरेक्टरों को दो साल के लिए शेयर मार्केट से बैन कर दिया गया है।

हालांकि कंपनी का कहना है कि ये प्रतिबंध उसके रोजमर्रा के कारोबार, मजबूत ऑर्डर बुक और मूल बिजनेस को प्रभावित नहीं करेंगे, क्योंकि कंपनी का काम बाजार में ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ नहीं है। ड्रोनाचार्य एरियल ने बताया कि वह SEBI के आदेश का कानूनी विकल्पों के जरिए जवाब देगी।


आधिकारिक आदेश के मुताबिक, SEBI को अपनी जांच में IPO फंड्स के कथित दुरुपयोग, वित्तीय आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और भ्रामक कॉरपोरेट डिस्क्लोजर जैसी गंभीर अनियमितताओं का पता चलता है। आदेश में लिखा था, “यह मानने का सही आधार है कि IPO से मिली रकम का गलत इस्तेमाल हो सकता है, फाइनेंशियल स्टेटमेंट में गलत जानकारी दी जा सकती है, और ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस के मैनेजमेंट ने सेबी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए कंपनी के निवेशकों को नुकसान पहुंचाने के लिए फंड को दूसरी जगह लगाया।”

आदेश में यह भी कहा गया कि मैनेजमेंट ने ऐसे व्यवहार से शेयर कीमतों को कृत्रिम रूप से ऊंचा दिखाने की कोशिश की, जिससे निवेशकों को नुकसान हुआ।

SEBI के मुताबिक, कंपनी ने कई बार साधारण या अप्रभावी समझौते को बड़े सौदों के तौर पर पेश किया। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए भ्रामक ऑर्डर और घोषणाएं कीं गई। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी वेबसाइट पर आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें भी बिना उनकी अनुमति के दिखा रही थी, जिससे निवेशकों में उत्साह पैदा किया जा सके।

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशंस ने दिसंबर 2022 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिससे 33.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। कंपनी 23 दिसंबर 2022 को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुई थी। जांच में यह भी सामने आया कि लिस्टिंग के बाद कंपनी लगातार ओवरहाइप्ड घोषणाएं करती रही, ताकि निवेशकों की रुचि बनी रहे और प्री-IPO निवेशक फायदा उठाकर बाहर निकल सकें। SEBI के अनुसार, 15 नवंबर 2024 तक 210 में से 168 निवेशक अपनी 74 लाख शेयरों की बिक्री कर चुके थे, जिससे उन्हें कुल ₹114.25 करोड़ की रकम मिली और लगभग 78% यानी ₹89.60 करोड़ मुनाफे के रूप में हासिल हुए।

यह भी पढ़ें- Wockhardt Shares: फार्मा कंपनी के शेयर 19% उछले, अमेरिका से मिली खुशखबरी, नई दवा का आवेदन मंजूर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।