Get App

Sanchar Saathi app: सरकार का बड़ा आदेश, अब नए स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल होगा ये सेफ्टी ऐप, चाह कर भी नहीं कर पाएंगे डिलीट

Sanchar Saathi app: भारत सरकार ने बढ़ते साइबर खतरों और मोबाइल चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश के तहत सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए स्मार्टफोन्स में सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Sathi प्रीलोड करके ही बेचें।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:56 PM
Sanchar Saathi app: सरकार का बड़ा आदेश, अब नए स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल होगा ये सेफ्टी ऐप, चाह कर भी नहीं कर पाएंगे डिलीट

Sanchar Saathi app: भारत सरकार ने बढ़ते साइबर खतरों और मोबाइल चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश के तहत सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए स्मार्टफोन्स में सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Sathi प्रीलोड करके ही बेचें। यह ऐप चोरी हुए फोन का पता लगाने, फर्जी IMEI नंबरों की पहचान करने और धोखाधड़ी वाले कॉल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होता है।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इस ऐप की मदद से लाखों चोरी हुए फोन ढूंढे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आदेश Apple जैसी कंपनियों को पसंद नहीं आया है। बता दें कि Apple की पॉलिसी के अनुसार वह पहले से किसी प्री-लोडेड ऐप को फोन में इंस्टॉल करके नहीं बेचती है।

क्या है नया आदेश?

28 नवंबर को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि भारत में बनने और बिकने वाले सभी स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल होना चाहिए और इसे यूजर्स अपने फोन से नहीं हटा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव को लागू करने के लिए मोबाइल कंपनियों को 90 दिनों का समय दिया गया है। सरकार के इस आदेश के बाद से ही कई मोबाइल कंपनियों टेंशन में आ गई हैं। उनका कहना है कि सरकार की तरफ से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें