Sanchar Saathi app: भारत सरकार ने बढ़ते साइबर खतरों और मोबाइल चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक आदेश के तहत सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए स्मार्टफोन्स में सरकार का साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Sathi प्रीलोड करके ही बेचें। यह ऐप चोरी हुए फोन का पता लगाने, फर्जी IMEI नंबरों की पहचान करने और धोखाधड़ी वाले कॉल्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होता है।
