Get App

Virat Kohli: क्या विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी? BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा अपडेट

Virat Kohli Test Cricket: केविन पीटरसन ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'मैं हमेशा मीडिया या सोशल मीडिया में जो पढ़ता हूं उस पर विश्वास नहीं करता। लेकिन, अगर यह आधा भी सच है कि विराट और रोहित दोनों फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने पर विचार कर रहे हैं, तो इसे बहुत, बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 11:09 PM
Virat Kohli: क्या विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी? BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा अपडेट
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि BCCI विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में संभावित वापसी के लिए संपर्क कर सकता है

Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की 2-0 से हार के बाद, भारतीय क्रिकेट जगत में विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट संन्यास से लौटने की अटकलें तेज हो गई थीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी दावों पर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड विराट कोहली या किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट संन्यास पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहेगा। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली के बारे में जो कहा जा रहा है वह सिर्फ एक अफवाह है। कोहली के साथ इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। अफवाहों को महत्व न दें। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।'

कैसे शुरू हुई थी अटकलें?

ये अटकलें क्रिकबज की एक रिपोर्ट के बाद शुरू हुईं, जिसमें दावा किया गया था कि BCCI विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में संभावित वापसी के लिए संपर्क कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि हाल ही में संन्यास लेने वाले एक अन्य सीनियर खिलाड़ी भी संपर्क किए जाने पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के इच्छुक हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें