Get App

PM Modi: 'हार की निराशा में सदन को न करें बाधित', संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर PM मोदी की विपक्ष से अपील

Parliament Winter Session 2025: हाल ही में बिहार में हुए चुनावों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'बिहार में हुए चुनाव और जो मतदान हुआ, वह हमारे लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। माताओं और बहनों की बढ़ती भागीदारी एक नई उम्मीद पैदा करती है।' उन्होंने कहा कि इस बढ़ते विश्वास का संसद के अंदर जिम्मेदार व्यवहार से मेल खाना चाहिए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:35 AM
PM Modi: 'हार की निराशा में सदन को न करें बाधित', संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर PM मोदी की विपक्ष से अपील
PM मोदी ने कहा, 'यह शीतकालीन सत्र सिर्फ कोई रस्म नहीं है। यह सत्र उन प्रयासों को ऊर्जा देगा जो हम राष्ट्र को तेजी से प्रगति की ओर ले जाने के लिए कर रहे हैं'

Parliament Winter Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष को एक कड़ा संदेश दिया। उन्होंने विपक्ष से 'हार की निराशा' से ऊपर उठकर राष्ट्रीय प्रगति में जिम्मेदारी से योगदान देने का आग्रह किया। 18वीं लोकसभा के छठे और राज्यसभा के 269वें सत्र के आरंभ से पहले संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र राजनीतिक तमाशे का मंच नहीं, बल्कि रचनात्मक और परिणामोन्मुखी बहस का मंच बनना चाहिए।

PM मोदी ने कहा, 'यह शीतकालीन सत्र सिर्फ कोई रस्म नहीं है। यह सत्र उन प्रयासों को ऊर्जा देगा जो हम राष्ट्र को तेजी से प्रगति की ओर ले जाने के लिए कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि, 'संसद का आचरण यही दर्शाना चाहिए कि वह देश के लिए क्या करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे लोकतंत्र और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत होते हुए बहुत करीब से देख रही है।

बिहार चुनाव के नतीजों पर विपक्ष को लिया आड़े हाथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें