Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी सीरीज को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इनकी सीरीज मिसेज देशपांडे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। सीरीज के ट्रेलर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। वहीं अब फैंस इसके सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में पेमेंट गैप पर खुलकर बात की है। माधुरी दीक्षित ने कहा कि जेंडर के आधार पर मिलने वाली सैलरी में फर्क आज भी एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि यह फर्क सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि लगभग हर पेशे में नजर आता है।
