Get App

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: राज निदिमोरु की दुल्हन बनीं सामंथा रुथ प्रभु, लिंग भैरवी मंदिर में लिए सात फेरे!

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सामंथा और द फैमिली मैन के निर्देशक राज निदिमोरू ने आज यानी सोमवार सुबह शादी कर ली है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:56 PM
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: राज निदिमोरु की दुल्हन बनीं सामंथा रुथ प्रभु,  लिंग भैरवी मंदिर में लिए सात फेरे!
राज निदिमोरु की दुल्हन बनीं सामंथा रुथ प्रभु

Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: यह आधिकारिक हो चुका है कि अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक राज निदिमोरु शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक सूत्र ने एचटी सिटी को बताया कि शादी आज यानी 1 दिसंबर 2025 दिन सोमवार सुबह हुई है। कपल ने ईशा योग केंद्र के अंदर लिंग भैरवी मंदिर में सुबह-सुबह सात फेरे लिए।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक इस शादी में कुल 30 मेहमान शामिल हुए थे। सामंथा ने शादी में लाल साड़ी पहनी हुई थी। हालांकि अभी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।

रविवार देर रात से ही इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी थीं कि क्या दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राज की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने तो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, "हताश लोग हताशा भरे काम करते हैं", जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। खबरों के मुताबिक, उनका और राज का 2022 में तलाक हो गया था।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें