Get App

Dhurandhar On OTT: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, रिलीज से पहले डेट आई सामने!

Dhurandhar On OTT: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2026 में फिल्म का ओटीटी प्रीमियर किया जा सकता है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:16 AM
Dhurandhar On OTT: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, रिलीज से पहले डेट आई सामने!
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

Dhurandhar On OTT: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म निर्माता आदित्य धर द्वारा निर्देशित, यह फिल्म साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनी हुई है, न केवल अपने बजट और कलाकारों के लिए, बल्कि पाकिस्तान के खतरनाक ल्यारी बेल्ट में बुनी गई कहानी के लिए भी। जैसे-जैसे इसके बड़े पर्दे पर आने की उल्टी गिनती शुरू हो रही है, खबरें आ रही हैं कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर पहले ही तय हो चुका है।

ओटीटीप्ले की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। प्लेटफ़ॉर्म ने डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं और फिल्म का प्रीमियर 30 जनवरी, 2026 को ऑनलाइन होने की उम्मीद है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से आधिकारिक ऐलान का अभी इंतज़ार है। दर्शक इससे जुड़ी खबर पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं।

रियल स्टोरी पर बेस्ड एक एक्शन से भरपूर जासूसी स्पाई थ्रिलर धुरंधर एक निडर भारतीय खुफिया एजेंट की कहानी है, जो पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में घुसपैठ करता है, जो गैंगवार, आतंकवादी नेटवर्क वाले अपराध सिंडिकेट के लिए पॉपुलर है।

कहानी तब शुरू होती है जब एजेंट एक ब्लैक ऑप्स मिशन पर निकलता है, जो आतंक के फैले जाल को ध्वस्त करते हुए उसके साहस को दिखाता है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह फिल्म अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा के के ऊपर बनीं है। हालांकि, निर्देशक आदित्य धर ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि था कि फिल्म का मेजर शर्मा से कोई लेना देना नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें