Raj and DK Interview: अमेजन की सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 रिलीज हो चुका है। सीरीज की बैक बोन है राज एंड डीके (राज निदिमोरु-कृष्णा डीके)..., जिन्होंने इस से निर्देशित किया है। हाल में हमने राज एंड डीके से खास बातचीत की। निर्देशक ने फैमली मेन 3 को लेकर खुलकर बात की है। वहीं निर्देशकों ने फर्जी 2 को लेकर भी अपडेट दिया है।
