Get App

Raj and DK Interview: जब मिल बैठे दो यार डीके एंड राज, ऐसे रच डाला 'फैमली मेन' और 'फर्जी' का सुपरहिट संसार

Raj and DK Interview: फैमली मेन 3 की बेक बोन राज ओंड डीके ने हाल में ही मनीकंट्रोल हिंदी से खास बातचीत की। 'द फैमली मेन 3' बनाने में कितनी मेहनत और पसीना बहा उसका एक्सपीरिएंस भी दोनों ने शेयर किया है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:57 PM
Raj and DK Interview: जब मिल बैठे दो यार डीके एंड राज, ऐसे रच डाला 'फैमली मेन' और 'फर्जी' का सुपरहिट संसार
'द फैमली मेन 3' और 'फर्जी 2' को लेकर राज एंड डीके ने खोले कई राज

Raj and DK Interview: अमेजन की सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 रिलीज हो चुका है। सीरीज की बैक बोन है राज एंड डीके (राज निदिमोरु-कृष्णा डीके)..., जिन्होंने इस से निर्देशित किया है। हाल में हमने राज एंड डीके से खास बातचीत की। निर्देशक ने फैमली मेन 3 को लेकर खुलकर बात की है। वहीं निर्देशकों ने फर्जी 2 को लेकर भी अपडेट दिया है।

सबसे पहले जब राज एंड डीके से उनके इंजीनियर्स का अदर इंडस्ट्री में हिट होना और शुरुआती दिनों के बारे में पूछा गया। तो दोनों पहले हंसे और फिर कहा शायद भगवान को यही मंजूर था। राज और डीके ने याद किया दोनों एसवीयू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन में पहली बार मिले थे। यहां से ही उनकी दोस्ती शुरू हुई थी।

फिर अमेरिका में डॉब करने के बाद भी दोनों अच्छा फील नहीं कर पा रहे हैं। तभी दोनों ने अपने इंट्रेस्ट सिनेमा को लेकर कुछ नया करने का सोचा और एक फिल्म लेकर आए 99। इसमें क्राइम और थ्रिल के साथ-साथ कॉमेडी का भी मजेदार तड़का था। लोगों ने इसे पसंद किया। वस यहीं से राज और डीके का सुपरहिट शो देने वाला मैजिक शुरू हो गया।

फिल्ममेकर्स से जब सवाल किया गया कि श्रीकांत का संसार रचने का आडिया उन्हें कैसे मिला था। उन्होंने कहा इसके लिए हम 8 साल पीछे चलते हैं। हम कुछ नया करने की सोच रहे थे, लेकिन फैशन, म्यूजिक से परे। हम अपनी जेम्स बॉन्ड की दुनिया बनाना चाहते थे पर इंडियन टच के साथ। बस वहीं से श्रीकांत का सिलसिला शुरू हुआ। बोले हमने और हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है। भाषा से लेकर किसी भी चीज को हमने बाधा नहीं बनने दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें