Get App

Bigg Boss 19: फिनाले वीक में बिगड़े घर के हालात, प्रणित-मालती की टूटी दोस्ती! मीडिया के सवालों में फंसे घरवाले

Bigg Boss 19: बिग बॉस का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई हो रही है। अब बिग बॉस के घर में काम को लेकर भी काफी लड़ाई हो रही है। इसी बीच, बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के लिए जर्नलिस्ट भी घर में पहुंचे। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 11:39 PM
Bigg Boss 19: फिनाले वीक में बिगड़े घर के हालात, प्रणित-मालती की टूटी दोस्ती! मीडिया के सवालों में फंसे घरवाले
जानें आज एपिसोड में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाई हो रही है। अब बिग बॉस के घर में काम को लेकर भी काफी लड़ाई हो रही है। आज का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मजेदार रहा। घर में तान्या मित्तल और गौरव खन्ना काम को लेकर आपस में भिड़ गए, जबकि फरहाना भट्ट और मालती चाहर भी पुरानी बातों को लेकर बहस करने लगती है। इसी बीच, बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के लिए जर्नलिस्ट भी घर में पहुंचे। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

तान्या-गौरव में हुई बहस

एपिसोड की शुरुआत में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट से घर के कामों पर चर्चा करते हैं। तान्या अमाल मलिक के साथ बर्तन धोने के लिए तैयार नहीं होती है, न ही खाना बनाने या वॉशरूम साफ करने के लिए। इस बात से परेशान होकर गौरव गुस्सा हो जाते हैं और तान्या पर तेज आवाज में बात करते लगते हैं। मालती चाहर भी तान्या का पक्ष हुए कहती हैं कि गौरव का बोलने का तरीका अच्छा नहीं लगा। आखिर में, तान्या साफ कह देती है कि वह घर का कोई काम नहीं करेगी और गौरव को ‘घमंडी’ भी कह देती है।

फरहाना और मालती में भी हुई लड़ाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें