Stock markets : बाजार नया हाई लगा चुका है। GDP के शानदार नंबर्स और RBI के संभावित रेट कट से मार्केट को और कितना बूस्ट मिलेगा। बाजार की तेजी में कमाई बिग थीम क्या होगी,इस पर खास चर्चा करते हुए मार्केट के दिग्गज और Kotak Mahindra AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि FPI की बिकवाली की रफ्तार घटी है। FPI की तरफ कुछ खरीदारी भी देखने को मिल रही है।आगे अर्निंग ग्रोथ में डबल डिजिट होने की उम्मीद है।
