अचानक पैसों की जरूरत पड़ना किसी भी परिवार के लिए तनाव भरा पल हो सकता है। चाहे बच्चों की फीस जमा करनी हो, मेडिकल इमरजेंसी आ गई हो या घर में बड़ा खर्च सामने खड़ा हो ऐसे हालात में लोग अकसर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) तोड़ने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन FD तोड़ने से न सिर्फ ब्याज का नुकसान होता है, बल्कि कई बार बैंक ब्रेकिंग चार्ज भी वसूलते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई ऐसा विकल्प है जिससे FD सुरक्षित रहे और कैश भी तुरंत मिल जाए? इसका जवाब है FD ओवरड्राफ्ट सुविधा।
