Get App

कैश की टेंशन खत्म... FD तोड़े बिना तुरंत पैसे का इंतजाम, ओवरड्राफ्ट है स्मार्ट समाधान

FD तोड़े बिना तुरंत कैश पाने का आसान तरीका है ओवरड्राफ्ट सुविधा, जिसमें आपकी FD सुरक्षित रहते हुए बैंक से तुरंत पैसे मिल जाते हैं। यह विकल्प पर्सनल लोन से सस्ता और लचीला है, जिससे इमरजेंसी में राहत मिलती है

Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 30, 2025 पर 11:05 PM
कैश की टेंशन खत्म... FD तोड़े बिना तुरंत पैसे का इंतजाम, ओवरड्राफ्ट है स्मार्ट समाधान

अचानक पैसों की जरूरत पड़ना किसी भी परिवार के लिए तनाव भरा पल हो सकता है। चाहे बच्चों की फीस जमा करनी हो, मेडिकल इमरजेंसी आ गई हो या घर में बड़ा खर्च सामने खड़ा हो ऐसे हालात में लोग अकसर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) तोड़ने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन FD तोड़ने से न सिर्फ ब्याज का नुकसान होता है, बल्कि कई बार बैंक ब्रेकिंग चार्ज भी वसूलते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई ऐसा विकल्प है जिससे FD सुरक्षित रहे और कैश भी तुरंत मिल जाए? इसका जवाब है FD ओवरड्राफ्ट सुविधा।

क्या है FD ओवरड्राफ्ट?

ओवरड्राफ्ट एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है जिसमें आपकी FD को गिरवी रखकर बैंक आपको तुरंत कैश उपलब्ध कराता है। यानी आपकी FD टूटती नहीं, ब्याज मिलता रहता है और जरूरत पड़ने पर आप उतनी राशि तक पैसे निकाल सकते हैं जितनी बैंक ने लिमिट तय की है। यह लिमिट आमतौर पर आपकी FD के मूल्य का 70-90% तक होती है।

फायदे क्यों हैं खास?

- तुरंत कैश: मेडिकल या अन्य इमरजेंसी में बिना FD तोड़े पैसे मिल जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें