Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav DECEMBER 01, 2025 / 11:18 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 26300 के करीब, ऑटो, बैंक, मेटल शेयर चमके

Stock Market Live Update: निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, SBI, L&T, ONGC, मारुति सुजुकी बड़े गेनर्स में से हैं, जबकि टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, सिप्ला लूजर्स में हैं। BSE मिडकैप इंडेक्स 0.2% ऊपर, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4% ऊपर। सेक्टोरल फ्रंट पर, PSU बैंक, ऑटो, मेटल 0.5-1% ऊपर कामकाज कर रहा

Stock Market Live Update: दमदार GDP आंकड़े से बाजार में जोश देखने को मिल रहा है  निफ्टी  60 प्वॉइंट की तेजी के साथ 26,300 के करीब पहुंचा। , वहीं बैंक निफ्टी पहली बार 60,100 के पार निकला है।  साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। इस बीच PSU बैंक, कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में रफ्तार देखने को मिला।  तीनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। KFIN टेक का शेयर

 Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है।  दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा मजबूत हुए।
Stock Market Live Update:कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा मजबूत हुए।
DECEMBER 01, 2025 / 11:18 AM IST

Stock Market Live Update: एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने रमन इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज के साथ MoU साइन किया

कंपनी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में 42 कमरों वाली होटल प्रॉपर्टी और उससे जुड़ी सुविधाओं को लीज पर लेने और चलाने के लिए रमन इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) किया है। होटल प्रॉपर्टी अभी 1,308 स्क्वायर मीटर ज़मीन पर बन रही है।कंपनी का इरादा उस होटल को टेक ओवर करने और 12 साल की लीज अवधि के लिए इसे मैनेज करने का है।

    DECEMBER 01, 2025 / 11:17 AM IST

    Stock Market Live Update: NCC को नवंबर में 2593.43 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

    2,062.71 करोड़ रुपये के एक बड़े ऑर्डर के अलावा, कंपनी को नवंबर में कुल 530.72 करोड़ रुपये के तीन और ऑर्डर मिले। इन तीन ऑर्डर में से 321.18 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिवीज़न से, 129.77 करोड़ रुपये वॉटर डिवीज़न से और 79.77 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिवीज़न से जुड़े हैं।

      DECEMBER 01, 2025 / 10:59 AM IST

      Stock Market Live Update:GAIL पर एचएसबीसी की राय

      HSBC ने GAIL के शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके 235 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में करीब 34% तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। HSBC का कहना है कि 12% की टैरिफ बाजार को निराश कर सकती है, क्योंकि गेल ने टैरिफ में 33% के बढ़ोतरी की मांग की थी। हालांकि फाइनल रिव्यू 2028 तक टाल दिया गया है।

      HSBC का मानना ​​है कि एक आसान ट्रांजिशन से वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि मार्केटिंग मार्जिन में तेज गिरावट या LNG की कीमतों में तेज बढ़ोतरी से घरेलू मांग पर असर पड़ सकता है।

        DECEMBER 01, 2025 / 10:53 AM IST

        Stock Market Live Update: फिशर मेडिकल की ब्रांच ने TB खत्म करने के लिए पार्टनरशिप के ज़रिए इंडोनेशिया में एंट्री की

        फिशर मेडिकल वेंचर ने अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, टाइम मेडिकल इंटरनेशनल वेंचर्स (इंडिया) के ज़रिए, पोर्टेबल, AI-पावर्ड एक्स-रे सिस्टम का इस्तेमाल करके ट्यूबरकुलोसिस खत्म करने में मदद के लिए, PT पारिको के साथ मिलकर इंडोनेशिया के साथ पार्टनरशिप की है।

        मार्च 2026 तक 250 यूनिट्स के पायलट डिप्लॉयमेंट की योजना है, जिससे FMV इंडोनेशिया की पब्लिक हेल्थकेयर पहलों में एक स्ट्रेटेजिक पार्टनर के तौर पर अपनी जगह बना सकेगा।

          DECEMBER 01, 2025 / 10:48 AM IST

          NOVEMBER AUTO SALES M&M: घरेलू PV बिक्री 22% बढ़ी, ट्रैक्टर बिक्री में दिखा 32% का उछाल

          कुल बिक्री 92,670 यूनिट रहा है जबकि इसके 1.02 लाख पर रहने का अनुमान था। घरेलू PV बिक्री 22% बढ़कर 56,336 यूनिट पर रहा। नवंबर एक्सपोर्ट 5% बढ़कर 2,923 यूनिट पर रहा। नवंबर में कुल बिक्री 19% बढ़कर 92,670 यूनिट पर रहा। ट्रैक्टर बिक्री 32% ट्रैक्टर बिक्री 32% बढ़कर 44,048 यूनिट पर रही।

            DECEMBER 01, 2025 / 10:42 AM IST

            Stock Market Live Update:GAIL पर सीएलएसए की राय

            CLSA ने GAIL के शेयर के लिए अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग कायम रखी है और इसके लिए 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। CLSA ने कहा कि PNGRB ने GAIL की 33% बढ़ोतरी की मांग के मुकाबले केवल 12% की मंजूरी दी है। इसके चलते GAIL की EPS में FY27 के लिए लगभग 7% दबाव और फेयर वैल्यू में करीब 8% जोखिम दिख सकता है।

            ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक बार का झटका है और अगर शेयर में कमजोरी रहती है तो यह निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता। CLSA ने यह भी संकेत दिया कि टैरिफ के दोबारा रिवीजन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

              DECEMBER 01, 2025 / 10:42 AM IST

              Stock Market Live Update: 52 हफ़्ते के हाई के करीब पहुंचा Hindustan Zinc का शेयर

              वेदांता की यूनिट हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर अक्टूबर के बाद पहली बार ₹500 के लेवल से ऊपर वापस आ गए, सोमवार, 1 दिसंबर को इसने ₹501.15 का इंट्राडे हाई बनाया था। यह स्टॉक के लिए लगातार चौथे दिन बढ़त दिखा रहाहै।

              स्टॉक भी मज़बूत वॉल्यूम पर आगे बढ़ रहा है, सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के पहले 30 मिनट में ही 40 लाख शेयर हाथ बदल चुके हैं। हिंदुस्तान जिंक के शेयर इंटरनेशनल सिल्वर की कीमतों के साथ चल रहे हैं, जो रिकॉर्ड हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। सिल्वर की कीमतें हाल ही में पहली बार $58 प्रति औंस के लेवल को पार कर गईं।

              हिंदुस्तान जिंक देश में एकमात्र प्योर लिस्टेड सिल्वर कंपनी है क्योंकि इसकी अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) का लगभग 40% से 45% सिल्वर से आता है।

                DECEMBER 01, 2025 / 10:39 AM IST

                Stock Market Live Update: ब्लू क्लाउड ने अपने हेल्थकेयर इकोसिस्टम के इंटरनेशनल विस्तार की घोषणा की

                ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस ने कॉमनवेल्थ देशों में ब्लूबायो, ब्लूहेल्थ और बायोस्टर प्रोडक्ट्स वाले अपने बड़े हेल्थकेयर इकोसिस्टम के इंटरनेशनल विस्तार की घोषणा की है।ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस का शेयर 0.12 रुपये या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 20.73 रुपये पर था।इसने इंट्राडे में 21.34 रुपये का हाई और 20.06 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है।

                  DECEMBER 01, 2025 / 10:29 AM IST

                  Stock Market Live Update:PSU बैंक, मेटल, कैपिटल मार्केट शेयर भागे

                  PSU बैंक, कैपिटल मार्केट और मेटल शेयरों में रफ्तार देखने को मिला। तीनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। KFIN टेक का शेयर 2-3 परसेंट चढ़ा। एंजेल वन और MCX मजबूत हुआ। साथ ही ऑटो, डिफेंस और NBFCs में भी तेजी देखने को मिली। लेकिन हेल्थकेयर और FMCG पर हल्का दबाव रहा।

                    DECEMBER 01, 2025 / 10:22 AM IST

                    Stock Market Live Update: ऊनो मिंडा ने अपनी आर्म UMBM में JV पार्टनर की पूरी 49.90% हिस्सेदारी खरीदी

                    बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 01 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में, कंपनी की सब्सिडियरी ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर (UMBM) में जॉइंट वेंचर पार्टनर ब्यूहलर मोटर GmbH, जर्मनी की पूरी 49.90% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने को मंज़ूरी दे दी है।

                    ऊनो मिंडा लिमिटेड और ब्यूहलर के बीच मौजूदा जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट को खत्म करना और कंपनी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी ऊनोमिंडा EV सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (UMEVS) की इक्विटी शेयर कैपिटल में एक या ज़्यादा हिस्सों में 40 करोड़ रुपये तक का और इन्वेस्टमेंट करना। ऊनो मिंडा का शेयर 20.95 रुपये या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 1,326.05 रुपये पर था।

                      DECEMBER 01, 2025 / 10:03 AM IST

                      Stock Market Live Update: सन फार्मा ने सोरायसिस के इलाज के लिए भारत में इलुम्या लॉन्च किया

                      सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ ने भारत में मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस के लिए अपनी ग्लोबल इनोवेटिव दवा, ILUMYA (टिल्ड्राकिज़ुमैब) लॉन्च करने की घोषणा की है। एक नया बायोलॉजिक इलाज, ILUMYA को कई सालों से US और दुनिया भर के डर्मेटोलॉजिस्ट ने मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस के असरदार और सुरक्षित इलाज के तौर पर बड़े पैमाने पर सपोर्ट किया है।

                        DECEMBER 01, 2025 / 9:57 AM IST

                        Stock Market Live Update: साउथ वेस्ट पिनेकल झारखंड में अपना कोल ब्लॉक खोजेगा

                        साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन को कोयला मंत्रालय ने कोयला और लिग्नाइट की खोज के लिए खोज ऑपरेशन करने के लिए एक्रेडिटेड प्रॉस्पेक्टिंग एजेंसी के तौर पर नोटिफाई किया है। कंपनी अब झारखंड राज्य में मौजूद कोयला ब्लॉक, जोगेश्वर और खास जोगेश्वर (एक आंशिक रूप से खोजा गया कोयला ब्लॉक) की शुरुआती खोज और डेवलपमेंट के लिए खोज, GR तैयारी / अप्रूवल और माइनिंग प्लान तैयारी / अप्रूवल वगैरह शुरू कर सकती है, जिसे कोयला मंत्रालय, भारत सरकार ((MOC)) ने आवंटित किया है।

                          DECEMBER 01, 2025 / 9:30 AM IST

                          Stock Market Live Update: एचजी इंफ्रा ने GUVNL के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज़ एग्रीमेंट किया

                          कंपनी की सब्सिडियरी, एचजी चोरानिया बेस ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम (GUVNL) के साथ लंबे समय के लिए 300 MW / 600 MWh का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम खरीदने के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज परचेज़ एग्रीमेंट किया है।

                            DECEMBER 01, 2025 / 9:28 AM IST

                            Stock Market Live Update: गोदरेज प्रॉपर्टीज़, हैदराबाद के कोकापेट के नियोपोलिस में 5 एकड़ ज़मीन के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी बनी

                            MSTC लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज़ ने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) द्वारा नियोपोलिस, कोकापेट में ~5 एकड़ के एक बड़े ज़मीन के पार्सल के लिए आयोजित ई-ऑक्शन में हिस्सा लिया है, जहाँ GPL सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। HMDA तय प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अलॉटमेंट लेटर जारी करेगी।

                            इस ज़मीन पर प्रस्तावित डेवलपमेंट एक प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के तौर पर प्लान किया गया है, जिसका बेचने लायक एरिया ~2.5 मिलियन sq. ft. है और इससे लगभग ~4,150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।

                              DECEMBER 01, 2025 / 9:20 AM IST

                              Stock Market Live Update:नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सेसेंक्स-निफ्टी

                              मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद 1 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स बढ़त के साथ खुले और निफ्टी और सेंसेक्स नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे। सेंसेक्स 295.36 पॉइंट्स यानी 0.35 परसेंट बढ़कर 86,011.91 पर और निफ्टी 85.60 पॉइंट्स यानी 0.34 परसेंट बढ़कर 26,288.55 पर था।

                                DECEMBER 01, 2025 / 9:08 AM IST

                                Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट ऊपर ट्रेड कर रहा

                                प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 285.45 पॉइंट्स यानी 0.33 परसेंट बढ़कर 85,992.12 पर और निफ्टी 219.95 पॉइंट्स यानी 0.84 परसेंट बढ़कर 26,422.90 पर था।

                                  DECEMBER 01, 2025 / 9:02 AM IST

                                  Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                  आज 60,000 का हमारा बड़ा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। 58,000 पर हमने 60,000 का नजरिया लिया था। 60,000 पर आज एक बार मुनाफावसूली कर लें। 60,000 पर हम bearish नहीं हैं लेकिन मुनाफा लेना जरूरी है। छोटी अवधि में बैंक निफ्टी काफी overbought है। या चाहें तो लॉन्ग सौदों पर 59,700 का एक ट्रेलिंग SL रख लें। अगली गिरावट का इंतजार करें, आज रिस्क-रिवॉर्ड पक्ष में नहीं है।

                                    DECEMBER 01, 2025 / 8:58 AM IST

                                    Stock Market Live Update: NSE ने 1 दिसंबर से फिन निफ्टी के लिए क्वांटिटी फ्रीज़ में बदलाव किया

                                    NSE ने फिन निफ्टी इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लिए क्वांटिटी फ्रीज़ लिमिट में बदलाव किया है, नई लिमिट 1 दिसंबर, 2025 से लागू होंगी। फिन निफ्टी के लिए बदला हुआ क्वांटिटी फ्रीज़ अब 1800 के बजाय 1200 है। शुक्रवार को जारी एक सर्कुलर में, एक्सचेंज ने कहा कि ये बदलाव 30 अप्रैल, 2025 के उसके F&O कंसोलिडेटेड सर्कुलर में बताए गए कैलकुलेशन मेथड के हिसाब से हैं।

                                      DECEMBER 01, 2025 / 8:50 AM IST

                                      Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि गुरुवार को निफ्टी की गिरावट 26,165 के लेवल के पास रुक गई। इससे निफ्टी में फिर से तेजी आने का संभावना बनी है। उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि, 26,460–26,550 की ओर बढ़ने के लिए मोमेंटम की कमी है। ऐसे में निफ्टी 26,225 के आसपास ऊपर-नीचे करता दिख सकता है। 26,098–26,032 तक फिसलने पर बुल्स फिर से वापसी कर सकते हैं। जबकि इस ज़ोन से नीचे गिरने पर गिरावट 25860 तक बढ़ सकती है।

                                        DECEMBER 01, 2025 / 8:37 AM IST

                                        Stock Market Live Update:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                        जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हाल की तेज़ी के बाद ब्रॉडर मार्केट में सेलेक्टिव प्रॉफ़िट बुकिंग देखने को मिली। इसके बावजूद, इंडियन इक्विटीज़ में मज़बूति बनी रही। इंडिया-US ट्रेड बातचीत में प्रोग्रेस से सेंटिमेंट को सपोर्ट मिल रहा है। जबकि लार्ज-कैप शेयरों, ऑटो, फ़ाइनेंशियल्स और फ़ार्मा के मज़बूत परफ़ॉर्मेंस ने पॉज़िटिव मोमेंटम बनाए रखने में मदद की। टेक शयरों की रैली और फ़ेड रेट कट की बढ़ती उम्मीदों के चलते ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। इससे इन्वेस्टर्स का भरोसा और मज़बूत हुआ है। दूसरी तिमाही के GDP और IIP डेटा जल्द ही आने वाले हैं, इसलिए ओवरऑल आउटलुक अच्छा बना हुआ है।

                                          DECEMBER 01, 2025 / 8:35 AM IST

                                          Stock Market Live Update:यूडा के कमेंट्स से येन बढ़ा, डॉलर दिसंबर के लिए तैयार

                                          सोमवार को येन में तेज़ी आई, बैंक ऑफ़ जापान के गवर्नर काज़ुओ यूडा के कमेंट्स से मदद मिली, जिन्होंने जल्द ही रेट बढ़ाने का रास्ता खुला रखा, जबकि डॉलर ने महीने की शुरुआत कमज़ोर शुरुआत के साथ की क्योंकि इन्वेस्टर्स ने इस महीने U.S. में रेट कट पर दांव बढ़ा दिए।

                                          यूडा ने सोमवार को जापान की इकॉनमी के बारे में ज़्यादा अच्छा आउटलुक दिया और कहा कि सेंट्रल बैंक दिसंबर में अपनी अगली पॉलिसी मीटिंग में इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के "फायदे और नुकसान" पर विचार करेगा, जिसे मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने गवर्नर का तीखा रवैया माना।

                                          इससे जापानी करेंसी को बढ़त बनाए रखने में मदद मिली, जो 0.4% बढ़कर 155.49 प्रति डॉलर के सेशन हाई पर पहुँच गई।कई करेंसी के मुकाबले, ग्रीनबैक 0.05% गिरकर 99.39 पर आ गया, जो पिछले हफ़्ते 0.7% गिरा था।

                                          यूरो 0.04% बढ़कर $1.1605 पर था, जबकि स्टर्लिंग आखिरी बार $1.3239 पर था, ब्रिटिश फाइनेंस मिनिस्टर रेचल रीव्स के बजट के खुलासे के बाद शुक्रवार को राहत रैली में तीन महीने से ज़्यादा समय में अपना सबसे अच्छा हफ़्ता देखने के बाद।ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.08% बढ़कर $0.6553 पर पहुँच गया, जबकि न्यूज़ीलैंड डॉलर थोड़ा बदलकर $0.5738 पर रहा।

                                          बिटकॉइन 4% गिरकर $87,543.06 पर आ गया, जबकि ईथर 5.5% गिरकर $2,855.93 पर आ गया।

                                            DECEMBER 01, 2025 / 8:33 AM IST

                                            Stock Market Live Update:MCX पर रिकॉर्ड 1.75 लाख के पार

                                            अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने चांदी में भारी उछाल देखने को मिला। MCX पर चांदी रिकॉर्ड 1.75 लाख के पार निकली, तो सोना भी डेढ़ महीने की ऊंचाई पर है। 10 दिसंबर को अमेरिकी फेड दरों पर फैसला लेगा।

                                              DECEMBER 01, 2025 / 8:32 AM IST

                                              Stock Market Live Update:HUL के लिए 5 दिसंबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन

                                              डीमर्जर के लिए HUL का शेयर एडजस्ट होगा। प्राइस डिस्कवरी के लिए NSE ने 5 दिसंबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा। जीरो भाव के साथ निफ्टी में शामिल किया जाएगा। आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स इंडिया है।

                                                DECEMBER 01, 2025 / 8:30 AM IST

                                                Stock Market Live Update:सिगरेट और पान मसाला पर नया सेस लगेगा

                                                सिगरेट और पान मसाला पर नया सेस लगेगा। सरकार 2 नए बिल पेश करेगी । GST Compensation Cess की जगह लेंगे। सेस की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। ITC, Godfrey Philips जैसे TOBACCO कंपनियों के लिए निगेटिव होगा।

                                                  DECEMBER 01, 2025 / 8:28 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: ल्यूपिन को बायोसिमिलर आर्मलूपेग के लिए USFDA से मंज़ूरी मिली

                                                  यूनाइटेड स्टेट्स फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने न्यूलास्टा (पेगफ़िलग्रास्टिम) 6 mg/0.6 mL इंजेक्शन के बायोसिमिलर के तौर पर, आर्मलूपेग (पेगफ़िलग्रास्टिम-उन्ने) 6 mg/0.6 mL इंजेक्शन को सिंगल-डोज़ प्रीफ़िल्ड सिरिंज में सबक्यूटेनियस इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी दे दी है।

                                                  यह प्रोडक्ट पुणे में ल्यूपिन की बायोटेक फ़ैसिलिटी में बनाया जाएगा, जिसे मंज़ूरी से पहले U.S. FDA ने इंस्पेक्ट किया था।

                                                    DECEMBER 01, 2025 / 8:14 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                    Centrum Broking के नीलेश जैन मानते हैं कि 21-DMA का सपोर्ट लेवल 25,890 बेहद अहम है। निफ्टी जब तक इस स्तर के ऊपर बना रहता है, तब तक बड़ा अपट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन उन्होंने सावधानी बरतते हुए कहा कि अभी निफ्टी के ऊंचे स्तरों पर खरीदारी करना सही रणनीति नहीं है, क्योंकि रिस्क-रिवॉर्ड संतुलन अनुकूल नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि नई पोजिशन शुरू करने से पहले किसी अच्छी गिरावट का इंतजार करना बेहतर होगा।

                                                      DECEMBER 01, 2025 / 8:09 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को अडानी ग्रीन एनर्जी से 1,381 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                      स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ने 5 साल के स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर साइन किए हैं, और अडानी ग्रीन एनर्जी से अपना पहला PO मिला है। यह ऑर्डर गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में दुनिया के सबसे बड़े RE प्रोजेक्ट्स में से एक में तीन सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए बैलेंस ऑफ़ सिस्टम (BOS) पैकेज के लिए है। इस ऑर्डर में सामान की सप्लाई और ऑनसाइट सर्विस शामिल हैं, जिसका कुल ऑर्डर टैक्स को छोड़कर लगभग Rs 1,381 करोड़ का है।

                                                        DECEMBER 01, 2025 / 8:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज़ की ब्रांच को ड्रग लाइसेंस सस्पेंशन ऑर्डर मिला

                                                        कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी ऑप्टिवल हेल्थ सॉल्यूशंस को तेलंगाना राज्य में मौजूद स्टोर के लिए दो दिनों के लिए ड्रग लाइसेंस का सस्पेंशन ऑर्डर मिला है।

                                                          DECEMBER 01, 2025 / 8:05 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Q2 में भारत की इकॉनमी छह तिमाहियों के सबसे ऊंचे लेवल 8.2% पर बढ़ी

                                                          भारत की इकॉनमी ने लगातार तीसरी तिमाही में अपनी मज़बूत बढ़त जारी रखी, जुलाई-सितंबर (Q2FY26) में यह छह तिमाहियों के सबसे ऊंचे लेवल 8.2 प्रतिशत पर बढ़ी, जबकि पिछली तिमाही में यह 7.8 प्रतिशत थी। 28 नवंबर को जारी ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, इसमें मज़बूत मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर, खासकर फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विस में तेज़ी से बढ़ोतरी की मदद मिली।

                                                          इस आंकड़े ने हाल ही में हुए मनीकंट्रोल के इकोनॉमिस्ट के पोल को आसानी से पीछे छोड़ दिया, जिसमें Q2 ग्रोथ 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था, और यह भारतीय रिजर्व बैंक के तिमाही के लिए 7 प्रतिशत के अनुमान से काफी ऊपर था।

                                                            DECEMBER 01, 2025 / 8:04 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: OPEC+ मीटिंग में मौजूदा आउटपुट बनाए रखने के बाद तेल की कीमतें बढ़ीं

                                                            रविवार को OPEC+ मीटिंग में अगले साल की पहली तिमाही में प्रोडक्शन बढ़ाने पर रोक लगाने के प्लान को कन्फर्म करने के बाद सोमवार को तेल की कीमतें 1.5% से ज़्यादा बढ़ गईं।ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 94 सेंट या 1.51% बढ़कर $63.32 प्रति बैरल हो गया। U.S. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 90 सेंट या 1.54% बढ़कर $59.45 प्रति बैरल पर था।OPEC+ अपनी मीटिंग में 2026 की पहली तिमाही के लिए तेल आउटपुट लेवल को बिना बदले छोड़ने पर सहमत हुआ, क्योंकि ग्रुप सप्लाई में ज़्यादा बढ़ोतरी के डर के बीच मार्केट शेयर वापस पाने की अपनी कोशिश धीमी कर रहा है।

                                                              DECEMBER 01, 2025 / 8:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:LKP Securities के वत्सल भुवा की राय

                                                              LKP Securities के वत्सल भुवा का अनुमान है कि निफ्टी अभी 26,100 के सपोर्ट और 26,300-26,350 के रेजिस्टेंस के बीच घूम सकता है। उनकी राय में, निफ्टी अगर 26,300 के ऊपर मजबूत क्लोज देता है, तो 26,600 की दिशा में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                                DECEMBER 01, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:Angel One के राजेश भोसले की राय

                                                                Angel One के राजेश भोसले के मुताबिक, बुधवार की बड़ी बुलिश कैंडल का मिडपॉइंट यानी करीब 26,000 का स्तर तुरंत सपोर्ट का काम करेगा। वहीं इस कैंडल का निचला छोर 25,850 एक मजबूत बेस बना रहा है, जो पिछले हफ्ते के लो से भी मेल खाता है। उनका कहना है कि अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर टिक गया, तो बाजार में फैली खरीदारी इंडेक्स को 26,500 से 26,700 के दायरे तक ले जा सकती है।

                                                                  DECEMBER 01, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:नवंबर ऑटो बिक्री के आंकड़े आज आएंगे

                                                                  बाजार की नजर आज नवंबर ऑटो बिक्री आंकड़े पर होगी। सभी कंपनियों के volume में उछाल संभव है। कमर्शियल व्हीकल डिमांड जोरदार रह सकती है। टू-व्हीलर बिक्री 15% बढ़ने का अनुमान है।

                                                                    DECEMBER 01, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                    GDP की सुपर रफ्तार और महंगाई में नरमी मार्केट में जोश भर सकती है। गिफ्ट निफ्टी 120 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा। US मार्केट भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। हलांकि एशियाई बाजारों में दबाव नजर आ रहा है।

                                                                      DECEMBER 01, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।