Muhurat trading 2025 Timing: 20 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। हर साल दिवाली के मौके पर स्टॉक मार्केट छुट्टी तो रहती है लेकिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम पर कारोबार होता है। इस बार यह ट्रेडिंग दिवाली के अगले दिन यानी आज 21 अक्टूबर को है। एक और अहम बदलाव ये है कि आमतौर पर दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को होती है, लेकिन इस साल यह दोपहर में रखी गई है। NSE और BSE पर 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे की है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे। इसके 21 अक्टूबर को होने की एक वजह ये बताई जा रही है कि कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर अब आज 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग की नई टाइमिंग इसी तिथि के अनुरूप है।