Apple Share Price at Record High: आईफोन 17 (iPhone 17) की मजबूत मांग पर एपल के शेयर सोमवार को उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आईफोन और मैकबुक बनाने वाली एपल का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ (करीब ₹352 करोड़) के करीब पहुंच गया। अगर इसका मार्केट कैप $4 ट्रिलियन के पार होता है तो ऐसा करने वाली यह दुनिया की तीसरी कंपनी हो जाएगी। अभी तक यह उपलब्धि एनवीडिया (Nvidia) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हासिल की है।
