Get App

Apple के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, iPhone 17 की धमाकेदार बिक्री पर मार्केट कैप पहुंचा $4 लाख करोड़ के करीब

Apple Share Price at Record High: आईफोन (iPhone) और मैकबुक (MacBook) बनाने वाली एपल के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी दिखी। इसके शेयरों को लेकर निवेशकों में ऐसा तगड़ा जोश दिखा कि शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए और मार्केट कैप $4 लाख करोड़ के करीब पहुंच गए। चेक करें कि इसके शेयरों में तेजी की वजह क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 11:48 AM
Apple के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, iPhone 17 की धमाकेदार बिक्री पर मार्केट कैप पहुंचा $4 लाख करोड़ के करीब
Apple Share Price at Record High: आईफोन 17 (iPhone 17) की मजबूत मांग पर एपल के शेयर सोमवार को उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

Apple Share Price at Record High: आईफोन 17 (iPhone 17) की मजबूत मांग पर एपल के शेयर सोमवार को उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया। आईफोन और मैकबुक बनाने वाली एपल का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ (करीब ₹352 करोड़) के करीब पहुंच गया। अगर इसका मार्केट कैप $4 ट्रिलियन के पार होता है तो ऐसा करने वाली यह दुनिया की तीसरी कंपनी हो जाएगी। अभी तक यह उपलब्धि एनवीडिया (Nvidia) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हासिल की है।

हालांकि फिलहाल किसी भी कंपनी का मार्केट कैप $4 ट्रिलियन नहीं है। $3.9 ट्रिलियन के मार्केट कैप के साथ एपल दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया का भी मार्केट कैप इससे थोड़ा ही अधिक है। एपल के शेयरों की बात करें तो सोमवार को यह 4.2% उछलकर $262.9 पर पहुंच दया था।

iPhone बनाने वाली Apple के शेयर क्यों बने रॉकेट?

एपल के लेटेस्ट आईफोन की मजबूत बिक्री पर इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। रिचर्स फर्म काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के मुताबिक आईफोन 17 सीरीज की चीन और अमेरिका में बिक्री ने आईफोन 16 की बिक्री को पछाड़ दिया है। इन दोनों देशों में बिक्री शुरू होने के पहले 10 दिनों में इसकी बिक्री आईफोन 16 की बिक्री के मुकाबले 14% अधिक रहा। एपल ने सितंबर में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें