Get App

Mysaa: दिवाली पर ‘मायसा’ से रश्मिका मंदाना के दमदार पोस्टर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड

Mysaa:पूरा साल अपने साथ बांधे रखने वाली थ्रिलिंग एक्शन फिल्मों को देखने के बाद, अब दर्शकों का उत्साह फिल्म मायसा को लेकर बना हुआ है, जिसमें खूबसूरत और टैलेंटेड रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 3:45 PM
Mysaa:  दिवाली पर ‘मायसा’ से रश्मिका मंदाना के दमदार पोस्टर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड
दिवाली पर ‘मायसा’ से रश्मिका मंदाना के दमदार पोस्टर रिलीज

Mysaa: पूरा साल अपने साथ बांधे रखने वाली थ्रिलिंग एक्शन फिल्मों को देखने के बाद, अब दर्शकों का उत्साह बना हुआ है फिल्म मायसा को लेकर, जिसमें खूबसूरत और टैलेंटेड रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म के ऐलान से पहले ही यह चर्चा में थी, जिसकी बड़ी वजह है रश्मिका का नया लुक और फिल्म की दिलचस्प कहानी।

दीवाली के मौके पर फिल्म मायसा के मेकर्स ने एक नया मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें रश्मिका को एक दमदार सिल्हूट में दिखाया गया है। जिसमें एक हाथ में राइफल और दूसरे में हाथकड़ी लिए, खूबसूरत सन राइज के बैकड्रॉप के सामने यह पोस्टर ताकत और गहराई को बयां करता है, और फैंस को फिल्म की एक्शन से भरपूर सफर का अंदाजा मिलता है।

पोस्टर शेयर करते हुए नेकर ने लिखा, “तूफान के आने से पहले की शांति टीम #Mysaa सभी को एक खुशहाल और ताकतवर #HappyDiwali की शुभकामनाएं देती है। जल्द ही तैयार हो जाइए इलेक्ट्रिफाइंग #MysaaGlimpse के लिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें