उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला ने पुलिस थाने के अंदर अपनी कलाई काट ली, क्योंकि उसके भतीजे ने उसके साथ प्यार का रिश्ता चलाए रखने से इनकार कर दिया था। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली पूजा मिश्रा की ललित कुमार मिश्रा से शादी हुई और सात और छह साल के दो बेटों की मां हैं। उसकी मुलाकात अपने पति के भतीजे आलोक मिश्रा से हुई, जो उससे 15 साल छोटे हैं, जब उसे काम में मदद के लिए बुलाया गया था। आलोक के परिवार के साथ रहने के दौरान ही उसके और पूजा के बीच प्रेम संबंध पनप गए।