Get App

Lokpal BMW Tender: ₹70 लाख वाली बीएमडब्ल्यू के लिए लोकपाल ने निकाला टेंडर, 7 कारों की होगी डिलीवरी, ये हैं खूबियां

Lokpal BMW Tender: देश के लोकपाल सात हाई-एंड बीएमडब्ल्यू कार खरीदना चाहते हैं। इसके हर कार की कीमत ₹70 लाख है। इसके लिए आधिकारिक तौर पर टेंडर जारी कर दिया गया है। जानिए लोकपाल ने जो टेंडर जारी किया है, उसमें बीएमडब्ल्यू के किस मॉडल की सप्लाई होगी और उसकी खूबियां क्या होंगी और कब तक इनकी डिलीवरी होगी?

Curated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 9:00 PM
Lokpal BMW Tender: ₹70 लाख वाली बीएमडब्ल्यू के लिए लोकपाल ने निकाला टेंडर, 7 कारों की होगी डिलीवरी, ये हैं खूबियां
Lokpal BMW Tender: सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाली संस्था लोकपाल ने हाई-एंड बीएमडब्ल्यू कारें के लिए टेंडर जारी किया है। लोकपाल की योजना सात बीएडब्ल्यू खरीदने की है।

Lokpal BMW Tender: सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाली संस्था लोकपाल ने हाई-एंड बीएमडब्ल्यू कारें के लिए टेंडर जारी किया है। लोकपाल की योजना सात बीएडब्ल्यू खरीदने की है। हर कार की कीमत करीब ₹70 लाख है। यह टेंडर 16 अक्टूबर की तारीख में जारी किया गया है। बता दें कि लोकपाल में सात सदस्य हैं जिसमें एक चेयरपर्सन और बाकी छह सदस्य हैं। जो टेंडर जारी किया गया है, उसमें लोकपाल के लिए सात बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330 एलआई (BMW 3 Series 330 Li) कार की खरीदी जाएंगी।

BMW 3 Series 330 Li कार की क्या हैं खूबियां और कब तक होगी डिलीवरी?

बीएमडब्ल्यू पर मौजूद वेबसाइट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू की नई 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलेबस इस साल की शुरुआत में देश में लॉन्च की गई थी। यह अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कार है जिसमें दूसरी सीट रो में सबसे ज्यादा जगह है। लोकपाल ने चेयरपर्सन समेत सात सदस्यों के लिए सात बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330 एलआई कार का टेंडर निकाला है। इसके हर कार की ऑन-रोड कीमत करीब ₹70 लाख है यानी कि लोकपाल की सातों कार पर करीब ₹5 करोड़ खर्च होने हैं। इन कारों की डिलीवरी लोकपाल के दिल्ली के वसंत कुमज इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित ऑफिस में डिलीवरी होगी। इनकी डिलीवरी सप्लाई ऑर्डर जारी करने की तारीख से दो हफ्ते के भीतर होनी है। हालांकि अगर देरी भी होती है तो हर हाल में 30 दिनों के भीतर हो जाएगी।

लोकपाल की तरफ से जारी टेंडर के मुताबिक जिस वेंडर या कंपनी को चुना जाएगा, उन्हें सप्लाई की गई बीएमडब्ल्यू गाड़ियों के ड्राइवर्स और अन्य स्टाफ के लिए जरूरी प्रैक्टिकल और थ्योरी ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाना होगा ताकि इन गाड़ियों को सुरक्षित तरीके से चलाया जाए। यह ट्रेनिंग कम से कम सात दिनों के लिए होगी और इसे गाड़ियों की डिलीवरी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। इसका सटीक कार्यक्राम लोकपाल से सलाह-मशविरा कर तय किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें