Bihar Election 2025 News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी ने दावा किया है कि उसने यह फैसला सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस की सियासी साजिश की वजह से लिया है, क्योंकि 'महागठबंधन' में शामिल होने के बावजूद उसे सीटों से वंचित रखा गया। JMM के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने दिवाली के दिन सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और RJD के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी। फिर इस अपमान का करारा जवाब देगी।
