Credit Cards

दिल्ली का ‘खूनी प्यार’! प्रेग्नेंट महिला पर आशिक ने चाकुओं से किया वार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

Delhi Double Murder: पुलिस ने बताया कि आशु ने दावा किया कि शालिनी उसके बच्चे की मां बनने वाली थी और वो इस बात से नाराज था कि वो अपने पति के साथ क्यों रह रही है। यह वारदात कल देर रात उस समय हुई, जब आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर शालिनी की मां से मिलने गए थे

अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली का ‘खूनी प्यार’! प्रेग्नेंट महिला पर आशिक ने चाकुओं से किया वार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

सेंट्रल दिल्ली में शादी के बाद अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। राम नगर इलाके में एक गर्भवती महिला की उसके प्रेमी ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी और तभी महिला के पति उसके आशिक को भी मार दिया। 22 साल शालिनी दो बेटियों की मां थी। उसका 23 साल का पति आकाश, जो ई-रिक्शा चलाता है, अब अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 34 साल के आशु उर्फ शैलेंद्र एक लोकल गुंडा था, जिसका शालिनी से प्रेम प्रसंग था।

पुलिस ने बताया कि आशु ने दावा किया कि शालिनी उसके बच्चे की मां बनने वाली थी और वो इस बात से नाराज था कि वो अपने पति के साथ क्यों रह रही है। यह वारदात कल देर रात उस समय हुई, जब आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर शालिनी की मां से मिलने गए थे।

पुलिस ने बताया कि आशु अचानक आया और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन आकाश बच गया। फिर उसने ई-रिक्शा में शालिनी को देखा और उस पर कई बार चाकू से वार किया।


जब आकाश ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी चाकू मार दिया गया, लेकिन फिर भी वह आशु पर काबू पाने में कामयाब रहा। उसने उसका चाकू छीन लिया और उसे ही चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

शालिनी का भाई रोहित उसे और उसके पति को तुरंत अस्पताल ले गया, जबकि पुलिस आशु को उसी अस्पताल ले गई। अस्पताल में शालिनी और आशु को मृत घोषित कर दिया गया।

DCP (सेंट्रल) निधिन वलसन ने एक बयान में बताया कि अपनी पत्नी को बचाते हुए आकाश को चाकू के कई वार लगे। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

पुलिस ने शालिनी की मां शीला के बयान के आधार पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

शीला ने बताया कि कुछ साल पहले शालिनी और आकाश के रिश्ते में खटास आ गई थी, और तभी उसका आशु से अफेयर हो गया था। वे कुछ समय तक साथ भी रहे। बाद में शालिनी और आकाश में सुलह हो गई और वे अपने दो बच्चों के साथ साथ रहने लगे।

इससे आशु आगबबूला हो गया। पुलिस ने बताया कि उसने शालिनी के अजन्मे बच्चे का पिता होने का दावा किया। NDTV के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि शालिनी ने जोर देकर कहा कि आकाश ही उस होने वाले बच्चे का असली पिता है, और इसी वजह से आशु ने उस पर और उसके पति पर हमला करने का प्लान बनाया।

JNU: जेएनयू में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, 28 लोगों लिया गया हिरासत में

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।