Personal loan: आपका क्रेडिट स्कोर बताता है कि आप लोन चुकाने में कितने भरोसेमंद हैं। यह आम तौर पर 300 से 900 के बीच होता है। भारत में ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी 750 या उससे ज्यादा स्कोर वाले लोगों को लोन देना पसंद करते हैं।
Personal loan: आपका क्रेडिट स्कोर बताता है कि आप लोन चुकाने में कितने भरोसेमंद हैं। यह आम तौर पर 300 से 900 के बीच होता है। भारत में ज्यादातर बैंक और एनबीएफसी 750 या उससे ज्यादा स्कोर वाले लोगों को लोन देना पसंद करते हैं।
अगर आपका स्कोर कम है, तो लोन मिलना मुश्किल हो सकता है या ब्याज दरें ज्यादा लग सकती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोन मिल ही नहीं सकता। अगर आपकी आमदनी और वित्तीय स्थिति ठीक है, तो कुछ तरीके हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं।
कम स्कोर पर लोन देने वाले लेंडर्स खोजें
कुछ फिनटेक कंपनियां और छोटी एनबीएफसी ऐसे लोगों को भी लोन देती हैं जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या बहुत कमजोर है। ये कंपनियां आपकी आमदनी, नौकरी का प्रकार और अकाउंट में आने-जाने वाले पैसों को देखकर तय करती हैं कि आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं।
अगर आपका सैलरी या सेविंग अकाउंट किसी बैंक में है, तो वहां से लोन मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं क्योंकि बैंक आपके लेनदेन को पहले से जानता है।
को-एप्लिकेंट या गारंटर जोड़ें
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो किसी ऐसे व्यक्ति को को-एप्लिकेंट या गारंटर बनाएं जिसका स्कोर अच्छा हो। इससे बैंक को भरोसा रहता है कि लोन समय पर चुकाया जाएगा। ध्यान रखें, अगर किस्त समय पर नहीं भरी गई, तो इसका असर दोनों के क्रेडिट रिकॉर्ड पर पड़ेगा।
कोलैटरल दें या सिक्योर्ड लोन लें
अगर आपका स्कोर कम है, तो आप प्रॉपर्टी, सोना या फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले लोन ले सकते हैं। इसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं। इसमें बैंक का रिस्क कम होता है, इसलिए लोन मंजूर होना आसान होता है और ब्याज दरें भी कम रहती हैं।
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो पोस्ट-डेटेड चेक या कोई छोटी सिक्योरिटी देने से भी बैंक का भरोसा बढ़ सकता है।
एप्लिकेशन और रीपेमेंट क्षमता मजबूत बनाएं
लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जांचें और अगर उसमें कोई गलती हो, तो उसे ठीक कराएं। अपनी स्थिर नौकरी, नियमित आमदनी और कम कर्ज को दिखाएं ताकि बैंक को भरोसा हो कि आप लोन समय पर चुका सकेंगे। कई बार बैंक सिर्फ स्कोर नहीं देखते, बल्कि आपकी चुकाने की क्षमता को भी ध्यान में रखते हैं।
अगर आप ईमानदारी से आवेदन करें, जिम्मेदारी से खर्च करें और समय पर भुगतान करें, तो कम क्रेडिट स्कोर के बावजूद भी लोन मिल सकता है। धीरे-धीरे ऐसा करने से आपका स्कोर फिर से बढ़ेगा और भविष्य में लोन लेना आसान हो जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।