Get App

Car insurance policy चुनने का स्मार्ट तरीका, नए खरीदार जानें एक-एक डिटेल

Car insurance policy: नए कार खरीदारों के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनना आसान नहीं होता, लेकिन सीधे इंश्योरर से ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर 10-15% तक की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं कहां से कार की इंश्योरेंस पॉलिसी लेना सेफ है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:12 PM
Car insurance policy चुनने का स्मार्ट तरीका, नए खरीदार जानें एक-एक डिटेल

नई कार खरीदी है और उसके लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं? बाजार में कई इंश्योरेंस विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन सही पॉलिसी चुनना बहुत जरूरी होता है ताकि सुरक्षा के साथ अच्छा लाभ भी मिल सके। कार डीलर अकसर पॉलिसी के साथ इंश्योरेंस भी ऑफर करते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि यह सबसे सस्ता या बेहतर विकल्प हो।

डीलर से नहीं, सीधे इंश्योरर से खरीदें पॉलिसी

IRDAI के नियम के अनुसार, आप किसी भी विश्वसनीय इंश्योरर से कार इंश्योरेंस ले सकते हैं। डीलर से पॉलिसी लेने में सुविधा होती है, लेकिन इसमें अकसर कमीशन या ज्यादा प्रीमियम शामिल होता है। सीधे इंश्योरर की वेबसाइट या ऑनलाइन एडजेस्टर्स से पॉलिसी खरीदने पर आप तुरंत कई विकल्पों की तुलना कर सकते हैं और 10-15% तक की बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक कार के लिए डीलर ने 27,000 रुपये का प्रीमियम बताया, वहीं ऑनलाइन वही पॉलिसी 19,500 रुपये में उपलब्ध थी।

कंप्रिहेंसिव VS थर्ड पार्टी पॉलिसी

कार इंश्योरेंस दो प्रकार की होती हैं: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, जो कानूनी रूप से अनिवार्य है और केवल तीसरे पक्ष के नुकसान को कवर करता है, और कंप्रिहेंसिव पॉलिसी, जो आपकी कार का भी बीमा करती है। नए या मध्यम आयु के वाहनों के लिए कंप्रिहेंसिव बीमा बेहतर होता है, जबकि पुराने वाहनों के लिए थर्ड पार्टी पॉलिसी सीमित लागत में सुरक्षा देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें