Get App

प्लंबर-इलेक्ट्रिशियन-मैकेनिक को मिल रही है 1 करोड़ रुपये की सैलरी, फिर भी कोई काम करने को नहीं है तैयार

प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक को सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है लकिन कोई नौकरी करने को तैयार नहीं है। फोर्ड मोटर कंपनी में मैकेनिक की 5000 पोस्ट खाली है। लेकिन 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ऑफर करने पर भी प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक नहीं मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:23 PM
प्लंबर-इलेक्ट्रिशियन-मैकेनिक को मिल रही है 1 करोड़ रुपये की सैलरी, फिर भी कोई काम करने को नहीं है तैयार
प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक को सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है लकिन कोई नौकरी करने को तैयार नहीं है।

प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक को सालाना 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है लकिन कोई नौकरी करने को तैयार नहीं है। फोर्ड मोटर कंपनी में मैकेनिक की 5000 पोस्ट खाली है। लेकिन 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ऑफर करने पर भी प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक नहीं मिल रहे हैं। अमेरिका जैसे डेवलप कंट्री को स्किल्ड वर्कर्स नहीं मिल रहे हैं। उन्हें वर्कर्स की कमी इस स्तर पर झेलनी पड़ रही है कि अच्छा पैकेज देने के बाद भी बेसिक सी नौकरी के लिए वर्कर्स नहीं मिल रहे हैं।

Ford कंपनी को 1 करोड़ सैलरी ऑफर करने पर भी नहीं मिल रहे वर्कर्स

Ford Motor Company के CEO जिम फार्ले ने बताया कि कंपनी 5,000 मैकेनिक नहीं ढूंढ पा रही, जबकि उनकी सैलरी करोड़ों में है। उन्होंने साफ कहा कि यह समस्या केवल Ford की नहीं, बल्कि पूरे देश में है। अमेरिका भर में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं लेकिन कोई करने वाला नहीं है। इन जॉब्स में जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, ट्रक ड्राइवर, फैक्टरी वर्कर शामिल हैं, जो खाली पड़ी है।

समस्या कहां है? शिक्षा और ट्रेनिंग में बड़ी कमी

एक पॉडकास्ट पर फार्ले ने बताया कि आज का युवा तकनीकी कामों से दूर होता जा रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि एक Ford Super Duty ट्रक का डीजल इंजन निकालना सीखने में 5 साल लगते हैं, लेकिन आज बच्चों को ऐसी टेक्निकल ट्रेनिंग दी ही नहीं जा रही। उन्होंने कहा कि हम अपनी नई पीढ़ी को वह शिक्षा नहीं दे रहे जो हमारे दादा-दादी को मिली थी। फार्ले याद करते हैं कि उनके दादा Ford के शुरुआती कर्मचारी थे और उसी नौकरी ने परिवार को मिडिल क्लास बनाया था।

यंग जेनरेशन का AI, रोबोटिक्स पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें