Get App

Life Certificate: अगर कोई कॉल करके लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए कहे, तो हो जाएं अलर्ट! होने वाला है फ्रॉड

Life Certificate: 1 नवंबर से देशभर में केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अभियान शुरू हो चुका है। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशन वेलफेयर 1 से 30 नवंबर तक DLC Campaign 4.0 चला रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 7:55 AM
Life Certificate: अगर कोई कॉल करके लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए कहे, तो हो जाएं अलर्ट! होने वाला है फ्रॉड
Life Certificate: 1 नवंबर से देशभर में केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अभियान शुरू हो चुका है।

Life Certificate: 1 नवंबर से देशभर में केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अभियान शुरू हो चुका है। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशन वेलफेयर 1 से 30 नवंबर तक DLC Campaign 4.0 चला रहा है। इस दौरान लाखों पेंशनर्स अपनी पहचान ऑनलाइन वेरिफाई करवाएंगे। ताकि, उनको पेंशन समय पर मिलती रहे।

लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराध, आईडेंटिटी चोरी और फर्जी कॉल के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए विभाग ने पेंशनर्स के लिए जरूरी सावधानियां जारी की हैं।

1. केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही सबमिट करें लाइफ सर्टिफिकेट

DoPPW ने साफ कहा है कि पेंशनर्स DLC यानी सिर्फ रजिस्टर मीडियम के जरिये अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें। इसमें Aadhaar Face RD App, इंडिया पोस्ट का ऐप और आधिकारिक पोर्टल jeevanpramaan.gov.in शामिल है। आप किसी भी थर्ड-पार्टी एजेंट या अनजान ऐप के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना बेहद खतरनाक हो सकता है।

2. अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करें

साइबर ठग सबसे ज्यादा कोशिश OTP, Aadhaar नंबर और बैंक जानकारी चुराने की करते हैं। इसलिए मोबाइल नंबर, Aadhaar, PPO नंबर किसी को न बताएं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। बैंक अकाउंट या OTP की जानकारी किसी के साथ न शेयर करें। पेंशनर्स इस बात का ध्यान रखें कि सरकारी विभाग कभी भी फोन या ईमेल पर पासवर्ड, OTP या PIN नहीं मांगता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें