
Life Certificate: 1 नवंबर से देशभर में केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का अभियान शुरू हो चुका है। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशन वेलफेयर 1 से 30 नवंबर तक DLC Campaign 4.0 चला रहा है। इस दौरान लाखों पेंशनर्स अपनी पहचान ऑनलाइन वेरिफाई करवाएंगे। ताकि, उनको पेंशन समय पर मिलती रहे।
लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराध, आईडेंटिटी चोरी और फर्जी कॉल के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसी खतरे को देखते हुए विभाग ने पेंशनर्स के लिए जरूरी सावधानियां जारी की हैं।
1. केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म पर ही सबमिट करें लाइफ सर्टिफिकेट
DoPPW ने साफ कहा है कि पेंशनर्स DLC यानी सिर्फ रजिस्टर मीडियम के जरिये अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें। इसमें Aadhaar Face RD App, इंडिया पोस्ट का ऐप और आधिकारिक पोर्टल jeevanpramaan.gov.in शामिल है। आप किसी भी थर्ड-पार्टी एजेंट या अनजान ऐप के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना बेहद खतरनाक हो सकता है।
2. अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करें
साइबर ठग सबसे ज्यादा कोशिश OTP, Aadhaar नंबर और बैंक जानकारी चुराने की करते हैं। इसलिए मोबाइल नंबर, Aadhaar, PPO नंबर किसी को न बताएं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। बैंक अकाउंट या OTP की जानकारी किसी के साथ न शेयर करें। पेंशनर्स इस बात का ध्यान रखें कि सरकारी विभाग कभी भी फोन या ईमेल पर पासवर्ड, OTP या PIN नहीं मांगता।
3. फर्जी कॉल और मैसेज से सतर्क रहें
साइबर अपराधी अक्सर सरकारी कर्मचारी बनकर कॉल करते हैं। अगर वह लोग कहें कि जीवन प्रमाण अपडेट करें नहीं तो पेंशन बंद हो जाएगी। तो तुरंत सावधान हो जाएं। ऐसे मैसेज या ईमेल पहले वैरिफाई करें। फर्जी लिंक पर क्लिक करने से आपका डेटा चोरी हो सकता है।
4. सुरक्षित डिवाइस और इंटरनेट का करें इस्तेमाल
DLC जमा करते समय इन बातों का ध्यान रखें।
मोबाइल या कंप्यूटर में नया एंटीवायरस और अपडेट हों।
सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करें।
पब्लिक Wi-Fi से बिल्कुल बचें।
पब्लिक नेटवर्क साइबर हमलों के लिए सबसे आसान रास्ता होते हैं।
5. कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें, अगर कोई संदिग्ध कॉल आए। अनजाने लॉगिन देखें। कोई बैंक या सरकारी अधिकारी बनकर OTP मांगे। तो इसकी तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं। बैंक को भी इस बारे में जानकारी दें। साथ ही राष्ट्रीय साइबरक्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर दें।
क्या है लाइफ सर्टिफिकेट ?
जीवन प्रमाण एक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट है जो यह वैरिफाई करता है कि पेंशनर जीवित हैं और उनका पेंशन मिलना जारी रह सकता है। हर साल नवंबर में पेंशनर्स को यह सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। डिजिटल प्रोसेस से अब उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती। Aadhaar आधारित यह तकनीक घर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सर्विस देता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।