FASTag ने हाईवे यात्रा को सहज और तेज बनाकर टोल भुगतान के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। यह एक RFID तकनीक आधारित कैशलेस भुगतान प्रणाली है जो वाहन को बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरने की सुविधा देती है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में जैसे वाहन बेचने पर या अकाउंट से जुड़ी समस्याओं के कारण इसे बंद करना आवश्यक हो जाता है।
