Get App

Reliance Industries Q2 : RIL को 18,165 करोड़ रुपए का मुनाफा, आय 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही

Reliance Industries Q2 : दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 39,058 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,885 करोड़ रुपए पर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 7:59 PM
Reliance Industries Q2 : RIL को 18,165 करोड़ रुपए का मुनाफा, आय 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही
Reliance Industries Q2: सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 16,563 करोड़ रुपए से बढ़कर 18165 करोड़ रुपए पर रहा है

Reliance Industries Q2 results: रिलायंस इंडीस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 16,563 करोड़ रुपए से बढ़कर 18165 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 26,994 करोड़ रुपए से घट कर 18,165 करोड़ रुपए पर रहा है।

आय  2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 2.32 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 39,058 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,885 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 16.9 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी पर रही है।

मार्जिन में भी हुआ सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें