Reliance Industries Q2 results: रिलायंस इंडीस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 16,563 करोड़ रुपए से बढ़कर 18165 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 26,994 करोड़ रुपए से घट कर 18,165 करोड़ रुपए पर रहा है।
