देश के प्राइवेट बैकिंग सेक्टर में एक बड़ी डील होने जा रही है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने शनिवार 17 अक्टूबर को बताया कि एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) ने उसकी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। एमिरेट्स NBD, मिडिल ईस्ट के सबसे बड़े बैंकिंग समूहों में से एक है।
एमिरेट्स NBD इस डील के तहत 280 रुपये प्रति शेयर के भाव से RBL बैंक के शेयर खरीदेगी और कुल 26,853 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। इस प्रेफरेंशियल इश्यू के पूरा होते ही, एमिरेट्स NBD को बैंक पर नियंत्रण मिल जाएगा और वह RBL बैंक का प्रमोटर बन जाएगा।
यह सौदा देश के बैंकिंग क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, यह लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), शेयरधारकों और दूसरे नियामकीय संस्थाओं की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
RBL बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस निवेश के लिए बैंक की अधिकृत शेयर पूंजी 1,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,800 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे एमिरेट्स NBD को नए शेयर जारी करने का रास्ता साफ हो गया है।
यह सौदा बैंक में कुल विदेशी स्वामित्व की अधिकतम सीमा 24% के अधीन रहेगा, जब तक कि नियामकीय मंजूरियां नहीं मिल जातीं। बैंक ने इस संबंध में RBI और दूसरी जरूरी संस्थाओं से अनुमति के लिए आवेदन करने की योजना बनाई है।
बैंक ने अपने इस सौद पर शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने के लिए 12 नवंबर 2025 को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाने का ऐलान किया है। बैंक ने उम्मीद जताई कि सभी नियामकीय और शेयरधारक मंजूरियों के बाद यह योजना 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी हो जाएगी।
इस सौदे से RBL Bank की कैपिटल बेस (पूंजी आधार) में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। बैंक का कहना है कि इस निवेश से उसकी लोन देने की क्षमता बढ़ेगी और उसकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ योजनाओं को मजबूत समर्थन मिलेगा।
RBL बैंक के शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को एनएसई पर 2.30 फीसदी की गिरावट के साथ 299.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।