Delhi AQI: दिल्ली वालों की सुबह आज यानी 22 अक्टूबर को भी घने स्मॉग की चादर के साथ हुई। दिवाली के बाद से जो प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, उसने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 रिकॉर्ड किया गया है, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। दिल्ली के लोग अभी भी इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं, और कुछ जगहों पर तो हाल बहुत बुरा है।
