Get App

LIC New Schemes: LIC ने जारी किए दो नए बीमा प्लान, जन सुरक्षा और बीमा लक्ष्मी, मिलेंगे कम प्रीमियम पर बेहतर कवरेज

LIC New Schemes: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अक्टूबर 2025 में दो नए बीमा उत्पाद LIC जन सुरक्षा (Plan 880) और LIC बीमा लक्ष्मी (Plan 881) लॉन्च किए हैं, जो घरेलू बाजार और आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 8:40 PM
LIC New Schemes: LIC ने जारी किए दो नए बीमा प्लान, जन सुरक्षा और बीमा लक्ष्मी, मिलेंगे कम प्रीमियम पर बेहतर कवरेज

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 15 अक्टूबर 2025 से दो नए बीमा योजनाएं LIC जन सुरक्षा (Plan 880) और LIC बीमा लक्ष्मी (Plan 881) देश में लॉन्च की हैं। ये दोनों योजनाएं खासकर घरेलू बाजार और आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।

LIC जन सुरक्षा योजना एक माइक्रो इन्श्योरेंस प्लान है, जो निम्न और निम्न-मध्यम वर्ग के लिए उपयुक्त है। यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है, जिसका मतलब है कि इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव या बोनस का कोई प्रभाव नहीं होता। इसमें भुगतान के विकल्प आसान और प्रीमियम कम रखा गया है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपनी जिंदगी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। इस योजना में पॉलिसी अवधि 12 से 20 साल की होती है और प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी अवधि से 5 साल कम होती है। इसके अलावा, तीन साल के प्रीमियम भुगतान के बाद ऑटो कवर सुविधा उपलब्ध होती है। न्यूनतम बीमा राशि ₹1,00,000 और अधिकतम ₹2,00,000 निर्धारित की गई है।

LIC बीमा लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है। इसमें जीवन बीमा के साथ-साथ मनी-बैक विकल्प भी उपलब्ध हैं। यह भी नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है, जिसमें बाजार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इस योजना की पॉलिसी अवधि 25 साल है, जबकि प्रीमियम भुगतान 7 से 15 वर्षों के बीच चुना जा सकता है। इसमें न्यूनतम बीमा राशि ₹2,00,000 तय की गई है और अधिकतम सीमा पॉलिसीधारिणी की योग्यता पर निर्भर करती है। महिलाओं के लिए इसमें एक एक्सक्लूसिव क्रिटिकल इलनेस राइडर का भी विकल्प है, जो कैंसर, सर्जरी और गर्भावस्था संबंधित जटिलताओं को कवर करता है। इसके अतिरिक्त, इस योजना में भी तीन साल बाद ऑटो कवर की सुविधा मिलती है।

दोनों योजनाएं बाजार के उतार-चढ़ाव से स्वतंत्र हैं, यानी निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और बोनस मिलने की संभावना नहीं होगी। LIC ने इन योजनाओं को खासकर GST के नए नियमों के तहत लॉन्च किया है, ताकि घरेलू बाजार के लिए सरल, सुरक्षित और किफायती बीमा विकल्प प्रदान किए जा सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें