भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस सीरीज में टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे मैच में वापसी होने जा रही है। सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों के 2027 विश्व कप में उनकी मौजूदगी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।