Get App

IND vs AUS: भारत से मैच से पहले ट्रेविस हेड ने रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे मैच में वापसी करने जा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:51 PM
IND vs AUS: भारत से मैच से पहले ट्रेविस हेड ने रोहित-विराट पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस सीरीज में टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे मैच में वापसी होने जा रही है। सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों के 2027 विश्व कप में उनकी मौजूदगी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रैविस हेड ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें “अब तक का सबसे महान सफेद गेंद खिलाड़ी” बताया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा भी कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास खिलाड़ी हैं।

हेड ने रोहित-कोहली की तारीफ

अक्षर पटेल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे कोहली और रोहित के खिलाफ खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक खास मौका होगा। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहली बार है जब दोनों भारत के लिए उतरेंगे और उनकी उम्र को देखते हुए यह ऑस्ट्रेलिया में उनका आखिरी दौरा भी हो सकता है। हेड ने मीडिया से कहा, "वो दोनों भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, हालांकि अक्षर उनके बारे में मुझसे ज्यादा अच्छी बातें बता सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें