Tata Tech Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 157 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।