Get App

Tata Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 5% बढ़कर 166 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 2.1% उछला

Tata Tech Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 157 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 5:51 PM
Tata Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 5% बढ़कर 166 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 2.1% उछला
Tata Tech Q2 Results: कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2.1 फीसदी बढ़कर 1,323 करोड़ रुपये रहा

Tata Tech Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.1% बढ़कर 166 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 157 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 2.1 फीसदी बढ़कर 1,323 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,296 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि ऑपरेटिंग मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन मिला जुला रहा। टाटा टेक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में घटकर 208 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 235.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 15.7% हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 18.1% रहा था।

सर्विस सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें