JSW Steel Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए सालाना आधार पर काफी धमाकेदार रही। कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर चार गुना से अधिक बढ़कर ₹1423 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 26% की गिरावट आई। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह करीब 14% बढ़कर ₹45,152 करोड़ हो गया। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.43% की गिरावट के साथ ₹1166.80 पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में शुरुआती कारोबार में यह 0.52% की बढ़त के साथ ₹1177.90 के इंट्रा-डे हाई और 1.86% की गिरावट के साथ ₹1150.00 के इंट्रा-डे के निचले स्तर तक भी आया था।
JSW Steel Q2 Results: खास बातें
सितंबर 2025 तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब चार गुना बढ़कर ₹439 करोड़ से ₹1,623 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि जून 2025 तिमाही में कंपनी को इससे अधिक ₹2184 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अब ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 14% बढ़कर ₹45,152 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कुल खर्च भी 11% से अधिक बढ़कर ₹43,004 करोड़ पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में इसका क्रूड स्टील प्रोडक्शन 79 लाख टन रहा और सेलेबल स्टील की बिक्री 73.4 लाख टन रही।
अमेरिकी कारोबार को लेकर क्या किया ऐलान?
जेएसडब्ल्यू स्टील ने ऐलान किया है कि इसके बोर्ड ने अमेरिकी में सभी कारोबार को जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड्स) बीवी के तहत एक में ही मिलाने की योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसे रेगुलटरी समेत अन्य मंजूरी भी लेनी होगी। कंपनी का कहना है कि अमेरिका में स्टील मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इसने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है।
भारतीय सब्सिडरीज के भी विलय की है योजना
जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड ने इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरीज अंबा रिवर कोक लिमिटेड (Amba River Coke Limited), मोमेट सीमेंट लिमिटेड (Monnet Cement Limited) और जेएसडब्ल्यू रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (JSW Retail and Distribution Limited) के भी जेएसडब्ल्यू स्टील में विलय की योजना को मंजूरी दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर इस साल की शुरुआत में 13 जनवरी 2025 को ₹879.60 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह नौ महीने में 33.98% फिसलकर 9 अक्टूबर 2025 को ₹879.60 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 3 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹119 के भाव पर जारी हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।