दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला (Coca-Cola) अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ करीब $100 करोड़ (करीब ₹8800 करोड़) का हो सकता है। इसे लेकर कंपनी ने अभी हाल ही में बैंकर्स से मुलाकात की। इसमें कंपनी ने बैंकर्स से $1 हजार करोड़ के वैल्यूएशन पर हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट (Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt) के आईपीओ को लेकर चर्चा की। हालांकि अभी इसे लेकर बातचीत शुरुआती अवस्था में ही है और कंपनी ने किसी भी बैंकर्स को काम पर नहीं रखा है।
कोका-कोला की भारतीय यूनिट का आईपीओ आने पर यह उन दिग्गज वैश्विक कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जिसकी भारतीय यूनिट स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है। अभी हाल ही में कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और पिछले साल हुंडई मोटर की भी भारतीय इकाई के शेयर लिस्ट हुए थे।
अगले साल भी आईपीओ मार्केट में छाएगी बहार?
जानकारी के मुताबिक कोका-कोला की भारतीय बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज का आईपीओ अगले साल 2026 में आ सकता है। हालांकि इसकी टाइमिंग,स्ट्रक्चर और साइज को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। इस मामले में कोका-कोला की तरफ से भी कुछ कहा नहीं गया है। इस आईपीओ के आने पर अगला साल भी आईपीओ निवेशकों के लिए गुलजार रहने वाला है। आईपीओ मार्केट के लिए यह साल दमदार रहा है और अब अगले साल कोका-कोला और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के आईपीओ से अगला साल 2026 भी दमदार हो सकता है।
कैसा है Coca-Cola के भारतीय बॉटलिंग का बिजनेस?
कोका-कोला की बॉटलिंग कंपनी 20 लाख से अधिक रिटलेर्स को सर्विसेज देती है और इसमें 5200 से अधिक लोग काम करते हैं। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी हुई है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। देश के साउदर्न और वेस्टर्न इंडिया के 12 राज्यों और 236 जिलों में इसके 14 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं। अभी हाल ही में अटलांटा की दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट की भारतीय पैरेंट कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट में अपनी थोड़ी हिस्सेदारी जुबिलैंट फार्मोवा ग्रुप (Jubilant Bhartia Group) को बेच दी।
कोका-कोला के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में शुमार है। पिछल कुछ वर्षों से इसे काफी कॉम्पटीशन झेलना पड़ रहा है, खासतौर से रिलायंस के कैंपा कोला (Campa Cola) से। कैंपा कोला ने महज ₹10 रुपये में 200 मिली की बॉटल पेश करके तेजी से मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत की है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।