Credit Cards

Hyundai Motor IPO Listing: 1.48% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद और टूटे शेयर, देश के सबसे बड़े आईपीओ की फुस्स लिस्टिंग

Hyundai Motor IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी OEM (ओरिजिनिल इक्विपमेंट मेकर) और यात्री गाड़ियों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है। LIC को पीछे छोड़ते हुए इसने देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था जिसे निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है और ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए पैरेंट कंपनी ने शेयर बेचे हैं

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor IPO Listing: हुंडई मोटर के ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने 15-17 अक्टूबर के बीच ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। (File Photo- Pexels)

Hyundai Motor IPO Listing: कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को करारा झटका दिया। डेढ़ फीसदी के करीब डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री हुई और एंट्री के बाद भी राहत नहीं मिली क्योंकि शेयर और टूट गए। एक बार आईपीओ निवेशक मुनाफे में पहुंचे जब यह 1968.80 रुपये के भाव पर पहुंचा लेकिन फिर यह टूट गया और 1960 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर टूटकर 1807.05 रुपये के भाव तक आ गया। इसके बाद थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन दिन के आखिरी में 1820.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 7.12 फीसदी के घाटे में हैं। हालांकि एंप्लॉयीज अभी भी मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 186 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। इसके 27870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1960 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹1931.00 और NSE पर ₹1,934.00 पर एंट्री हुई है।

Hyundai Motor IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस

हुंडई मोटर के ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिला है। यह आईपीओ ओवरऑल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.60 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.50 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.74 गुना भरा था। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 15-17 अक्टूबर के बीच खुला था और शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल हो चुका है।


इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14,21,94,700 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत जारी हुए हैं और ये शेयर इसकी पैरैंट कंपनी ने बेचे हैं। ये शेयर कंपनी की 17.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इस इश्यू का कोई भी पैसा हुंडई मोटर इंडिया को नहीं बल्कि शेयर बेचने वाली पैरेंट कंपनी को मिला है।

Hyundai Motor के बारे में

हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी OEM (ओरिजिनिल इक्विपमेंट मेकर) और यात्री गाड़ियों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है। घरेलू मार्केट में इसकी 14.6 फीसदी हिस्सेदारी है। सितंबर महीने में इसने 64,201 गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 10 फीसदी कम रही। इस साल 2024 में अब तक कंपनी ने 5.77 लाख गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर लगभग फ्लैट है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 29.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 47.09 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 60.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 14 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 713.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 14.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 175.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Hyundai Motor की लिस्टिंग वाले दिन ब्रोकरेज हुए बुलिश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।