Fujiyama Power IPO: रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर Fujiyama Power Systems IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट आज, 18 नवंबर को आउट होना है। ₹828 करोड़ के इस आईपीओ के लिए सार्वजनिक बोली 13 से 17 नवंबर के बीच खुली थी। इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह ऑफर साइज से दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। जिन निवेशकों ने आवेदन किया है, वे आज BSE, NSE और रजिस्ट्रार MUFG Intime India की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेटेस्ट GMP के साथ आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
Fujiyama Power IPO के बारे में
Fujiyama Power Systems ने मार्केट से ₹828 करोड़ जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाया था। इसमें ₹600 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 10 लाख शेयरों (₹228 करोड़) का एक ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। Fujiyama Power Systems IPO अपने तीन दिनों की बोली में दो गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹216 से ₹228 प्रति शेयर निर्धारित किया था।
IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप इन तीन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
1. NSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के चरण
2. BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के चरण
3. रजिस्ट्रार MUFG Intime India पर स्टेटस चेक
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
आईपीओ मार्केट के एक्सपर्ट्स के अनुसार, Fujiyama Power के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) IPO मूल्य से 0.66 प्रतिशत से 0.87 प्रतिशत ऊपर है, यानी फिलहाल इसका GMP काफी कम या जीरो है। इस हिसाब से इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर कुछ खास मुनाफा होने की उम्मीद नहीं है।