Capillary Technologies India IPO: सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) फर्म Capillary Technologies India का ₹877.5 करोड़ का आईपीओ बोली के अंतिम दिन, पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। 14 नवंबर को खुले इस इश्यू की सार्वजनिक बोली आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगी। सुबह 11:30 बजे तक NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Capillary Technologies India IPO को ऑफर पर रखे गए 83.83 लाख शेयरों के मुकाबले 84.82 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाता है।
किस कोटे में कितना सब्सक्रिप्शन?
रिटेल निवेशक (RII): 1.80x
योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 0.31x
बता दें कि कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से ₹394 करोड़ जुटा लिए थे।
प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड ₹549 से ₹577 प्रति शेयर तय किया गया है।
न्यूनतम निवेश: रिटेल निवेशकों के लिए 25 शेयरों का लॉट साइज है, जिसका मतलब है कि अधिकतम प्राइस बैंड ₹577 पर न्यूनतम निवेश राशि ₹14,425 है।
लिस्टिंग: 21 नवंबर को BSE और NSE पर
Capillary Technologies India AI वबेस्ड क्लाउड नेटिव सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन प्रदान करती है। यह मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर कंजूमर लॉयल्टी और चैनल भागीदारों को विकसित करने के लिए उद्यम ग्राहकों को सर्विसेज देती है। कंपनी का समेकित परिचालन राजस्व सितंबर 2025 को समाप्त हुए छह महीनों के लिए ₹359.21 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 में यह ₹598.25 करोड़ था।
कितना है ग्रे मार्केट का भाव?
Capillary Technologies का ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल ₹27 है। यानी अनलिस्टेड मार्केट में इसका भाव करीब ₹604 चल रहा है। ₹27 के GMP के आधार पर, यह स्टॉक आईपीओ प्राइस ₹577 के मुकाबले ₹604 पर लिस्ट हो सकता है, जो इश्यू प्राइस पर 4.68 प्रतिशत का प्रीमियम दिखा रहा है। बता दें कि शेयरों का अलॉटमेंट 19 नवंबर को, वहीं लिस्टिंग 21 नवंबर को BSE और NSE पर होगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।