Get App

IEX के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग पर SEBI का बड़ा एक्शन; 8 लोग मार्केट से बैन, ₹173 करोड़ की गड़बड़ी से उठा पर्दा

SEBI ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है। 8 लोगों को शेयर बाजार से बैन किया गया। यह पूरी गड़बड़ी 173 करोड़ रुपये की है, जो मार्केट कपलिंग पॉलिसी के लीक से जुड़ी है। उस वक्त IEX का शेयर 1 दिन में 28% तक क्रैश हो गया था। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:05 PM
IEX के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग पर SEBI का बड़ा एक्शन; 8 लोग मार्केट से बैन, ₹173 करोड़ की गड़बड़ी से उठा पर्दा
मार्केट रेगुलेटर ने IEX शेयरों में असामान्य ट्रेडिंग पैटर्न देखे और विस्तृत जांच शुरू की थी।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में बड़ा कदम उठाया है। जांच में पता चला कि करीब 173 करोड़ रुपये के लेन-देन में इनसाइडर जानकारी का इस्तेमाल किया गया। यह मामला करीब एक महीने पहले की गई जांच और छापेमारी के बाद सामने आया।

आठ लोगों पर SEBI की रोक

बुधवार को जारी आदेश में Sebi ने आठ व्यक्तियों को अगले आदेश तक सिक्योरिटीज मार्केट में गतिविधि करने से रोक दिया। इन लोगों में भुवन सिंह, अमर जीत सिंह सोरान, अमिता सोरान, अनिता, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, बिंदु शर्मा और संजीव कुमार शामिल हैं।

गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें