Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नए संवत 2082 के लिए अपने 10 पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों से निवेशकों को अगले एक साल में 27% तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), पीडिलाइट, IDFC फर्स्ट बैंक, JSW एनर्जी, शीला फोम, एसोसिएटेड अल्कोहल्स, नॉर्दर्न ARC कैपिटल, MSTC और हैप्पी फोर्जिंग्स जैसे नाम शामिल है