पेंशन पाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अहम सूचना आई है। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने वर्ष 2025 के लिए चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाने की घोषणा की है। इस दौरान सभी पेंशनभोगी अपनी पेंशन में किसी भी रुकावट से बचने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करवा लें।