Get App

Digital Life Certificate: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जरूरी...नहीं जमा किया तो रुक सकती है पेंशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Central Government Pension News: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) का चौथा राष्ट्रव्यापी अभियान 1 से 30 नवंबर 2025 तक देश के 2,000 जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में चलेगा, जिससे पेंशनभोगी बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। वृद्ध, बीमार और विकलांग पेंशनभोगियों के लिए घर पर जाकर भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि सभी पेंशनर्स आसानी से अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकें।​

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:02 PM
Digital Life Certificate: डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जरूरी...नहीं जमा किया तो रुक सकती है पेंशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

पेंशन पाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अहम सूचना आई है। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने वर्ष 2025 के लिए चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाने की घोषणा की है। इस दौरान सभी पेंशनभोगी अपनी पेंशन में किसी भी रुकावट से बचने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करवा लें।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र एक बायोमेट्रिक आधारित आधार-आधारित ऑनलाइन प्रमाण पत्र होता है, जिसकी मदद से यह साबित किया जाता है कि पेंशनभोगी जीवित हैं और पेंशन नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए। इसे जमा करने के लिए पेंशन भोगी को आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर, और बैंक अकाउंट विवरण जैसी जानकारियां देनी होती हैं।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन में बाधा आ सकती है, इसलिए इसे समय से पूरा करना बेहद आवश्यक है। खासतौर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग पेंशनर्स 1 अक्टूबर से ही अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए देशभर में 2000 जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, बुजुर्ग, बीमार और विकलांग पेंशनर्स के लिए घर या अस्पताल जाकर भी यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें